पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत के बीसलपुर कोतवाली से बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां 7 साल के मासूम बच्चे का शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि बच्चा स्कूल से आने के बाद दोस्तों के साथ खेलने गया था. देर शाम तक घर न पहुंचने पर घरवालों ने खोजबीन चालू की. खोजबीन के दौरान बच्चे का गला कटा हुआ शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश यादव घटनास्थल के लिए रवाना हुए.
बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव भदारी का रहने वाला कीरत पुत्र मिंटू लाल (7) अपने मां और 2 बहनों के साथ रहता था. पिता मिंटू लाल बाहर नौकरी करता था. आज दोपहर को अपने दोस्तों के साथ घर से खेलने के लिए निकला था. देर शाम तक वापस न आने पर कीरत की मां सहित तीन बहनें उसे ढूंढ़ने के लिए निकलीं. तभी घर से कुछ दूरी पर गन्ने के खेत में कीरत का गला कटा हुआ शव पड़ा दिखाई दिया.
बच्चे का शव देखकर इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. साथ ही मामला बढ़ता देख पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश यादव घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से मामले की जानकारी ली. साथ ही जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने का आश्वासन दिया.
भदारी गांव में एक बच्चे की मौत की सूचना मिली थी. घटनास्थल पर पहुंचकर सभी पहलुओं से जांच की जा रही है. परिजनों से भी जानकारी ली जा रही है. बहुत जल्द इसका खुलासा किया जाएगा.
-जयप्रकाश यादव, पुलिस अधीक्षक