पीलीभीत: जनपद पीलीभीत में कोरोना वायरस की दहशत लगातार जारी है. जिले में बुधवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 62 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही अब जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 624 के पार पहुंच चुका है.
जनपद पीलीभीत में बुधवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में पूरनपुर में सबसे ज्यादा संक्रमित पाए गए हैं. पूरनपुर में एक साथ 24 से ज्यादा कोरोना वायरस के मरीज सामने आए हैं. 13 बिलसंडा, 5 बीसलपुर, 8 बरखेड़ा, 5 न्यूरिया, 5 लालोरिखेड़ा, 2 पीलीभीत शहर से केस सामने आए हैं. बरखेड़ा में 13 में से 12 एक ही परिवार के सदस्य है. फिलहाल सभी पॉजिटिव लोगों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों द्वारा सभी का इलाज जारी है.
इसके साथ ही अब जनपद पीलीभीत में करोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 624 हो चुकी है, जिनमें 375 एक्टिव केस हैं. जिल में पाए गए नए कोरोना मामले की पुष्टि करते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चंद्रमोहन चतुर्वेदी ने बताया कि बुधवार को 62 केस सामने आए हैं, सभी लोगों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. इसके अलावा जिले में और लोगों को भी टेस्टिंग के लिए चिन्हित किया जा रहा है.