पीलीभीत: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिले में तीसरे चरण में मतदान होना है. जिला पंचायत सदस्य के 34 वार्डों के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. नामांकन प्रक्रिया के दौरान कुल 553 नामांकन जिला प्रशासन को प्राप्त हुए थे, जिसमें से एक नामांकन पत्र को खारिज कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक खारिज हुआ नामांकन पत्र बर्खास्त हुए रोजगार सेवक का है, जिस पर मनरेगा में गबन करने का मामला दर्ज है. प्रत्याशी द्वारा शपथ पत्र में क्राइम नंबर दिखाकर आरोपों को छुपाया गया, जिसको लेकर जांच के दौरान इस नामांकन पत्र को खारिज कर दिया गया. वहीं कुछ प्रत्याशियों ने नामांकन वापस भी लिया है.
42 पर्चे वापस
नामांकन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद नाम वापसी को लेकर जिला प्रशासन द्वारा संभावित प्रत्याशियों को मौका दिया गया था. इस दौरान 42 प्रत्याशियों ने नामांकन प्रक्रिया से अपने नाम वापस ले लिए हैं. इस प्रकार अब जिला पंचायत सदस्यों के 34 पदों के लिए कुल 510 प्रत्याशी मैदान में हैं.
इसे भी पढ़ें- यूपी पंचायत चुनाव: कोरोना के बीच आज होगा दूसरे चरण का मतदान
53 चुनाव चिन्हों के सहारे मैदान में प्रत्याशी
नामांकन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद जिला पंचायत सदस्यों के 34 वार्डों के लिए 510 प्रत्याशियों को कुल 53 चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं. इसमें आरी, ढोलक, तराजू, ताला-चाबी, पिस्टल, मछली, रेडियो, हल, सीटी, सितारा, शेर, वृक्ष, लाउडस्पीकर आदि जैसे चुनाव चिन्ह शामिल हैं. कुल 53 चुनाव के सहारे 510 प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्यों के 34 पदों के लिए चुनाव मैदान में हैं.