पीलीभीत: जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की संदिग्ध मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके चलते पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई.
दरअसल, पीलीभीत के दियोरिया थाना क्षेत्र (Diarrhea police station area) के अंतर्गत आने वाले ग्राम रम्भोझा गांव के रहने वाले 45 वर्षीय बालकराम का शव बुधवार सुबह अपने ही घर में फांसी के फंदे पर लटकता मिला है. इतना ही नहीं बालकराम का 11 वर्षीय बेटा नेहाल और 15 वर्षीय बेटी शालिनी का शव भी जमीन पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. परिवार के लोग जब सुबह उठे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई.
एक ही परिवार के तीन लोगों की संदिग्ध मौत होने की सूचना से पुलिस महकमे में भी खलबली मच गई. पीलीभीत के अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी बीसलपुर मनोज कुमार यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जबकि फॉरेंसिक टीम का दावा है कि पहले तो बच्चों को जहर देकर बालक राम ने उनकी हत्या कर दी जिसके बाद बालक राम खुद फांसी के फंदे पर लटक गया.
वहीं, पुलिस अधीक्षक दिनेश पी ने बताया कि दियोरिया थाना क्षेत्र के गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है. परिजनों द्वारा भूत प्रेत की घटना का जिक्र किया गया है. इस पूरे एंगल पर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है, जो भी ताथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- बहराइच में रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर, 6 लोगों की मौत