ETV Bharat / state

थाने के सामने सर्राफ की दुकान से 20 लाख की चोरी, व्यापारियों ने सड़क किया जाम - Barkheda police station

पीलीभीत में चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए थाने के सामने सर्राफ की दुकान से 20 लाख की चोरी (20 lakh stolen from bullion shop) को अंजाम दिया है. एसपी ने जल्द ही मामले का खुलासा करने का अश्वासन दिया है.

व्यापारियों ने लगाया जाम
व्यापारियों ने लगाया जाम
author img

By

Published : Dec 12, 2022, 5:19 PM IST

पीलीभीतः जनपद में चोरों ने थाने के ठीक सामने सर्राफ की दुकान को निशाना बनाकर पुलिस को चुनौती दी है. चोरों ने दुकान से 20 लाख के आभूषण चुरा ले गए. चोरी से गुस्साए व्यापारियों ने थाने के सामने ही पीलीभीत-बीसलपुर हाइवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया.

पीलीभीत में दुकान से 20 लाख की चोरी की पर व्यापारियों को लेकर पुलिस अधीक्षक ने कही ये बातें..
मामला बरखेड़ा थाना क्षेत्र (Barkheda police station area) के पतरसिया गांव के रहने वाले राजीव बरखेड़ा की थाने के सामने ही ज्वेलरी की दुकान है. राजीव ने सोमवार को जब दुकान खोली तो देखा चोर आभूषण और नकदी चुरा ले गए हैं. पुलिस को दी शिकायत में राजीव ने बताया कि रविवार की रात चोरों ने उनकी दुकान को निशाना बनाते हुए लगभग 20 लाख के जेवर और नकदी चुरा ले गए.


वहीं, इस घटना के बाद सोमवार को व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए थाने के बाहर ही हाईवे पर बैठकर जाम लगा दिया. थाना अध्यक्ष उदय वीर सिंह व्यापारियों को जाम खोलने के लिए मनाते रहे. लेकिन व्यापारी जल्द खुलासे को लेकर को लेकर अड़े रहे. वहीं, पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि घटना उनके संज्ञान में आई है. पुलिस टीम को जल्दी घटना का खुलासा करने के दिशा निर्देश जारी किए गया है. पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.

यह भी पढ़ें- बस्ती में युवक की हत्या, माता-पिता समेत 9 लोगों पर आरोप

पीलीभीतः जनपद में चोरों ने थाने के ठीक सामने सर्राफ की दुकान को निशाना बनाकर पुलिस को चुनौती दी है. चोरों ने दुकान से 20 लाख के आभूषण चुरा ले गए. चोरी से गुस्साए व्यापारियों ने थाने के सामने ही पीलीभीत-बीसलपुर हाइवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया.

पीलीभीत में दुकान से 20 लाख की चोरी की पर व्यापारियों को लेकर पुलिस अधीक्षक ने कही ये बातें..
मामला बरखेड़ा थाना क्षेत्र (Barkheda police station area) के पतरसिया गांव के रहने वाले राजीव बरखेड़ा की थाने के सामने ही ज्वेलरी की दुकान है. राजीव ने सोमवार को जब दुकान खोली तो देखा चोर आभूषण और नकदी चुरा ले गए हैं. पुलिस को दी शिकायत में राजीव ने बताया कि रविवार की रात चोरों ने उनकी दुकान को निशाना बनाते हुए लगभग 20 लाख के जेवर और नकदी चुरा ले गए.


वहीं, इस घटना के बाद सोमवार को व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए थाने के बाहर ही हाईवे पर बैठकर जाम लगा दिया. थाना अध्यक्ष उदय वीर सिंह व्यापारियों को जाम खोलने के लिए मनाते रहे. लेकिन व्यापारी जल्द खुलासे को लेकर को लेकर अड़े रहे. वहीं, पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि घटना उनके संज्ञान में आई है. पुलिस टीम को जल्दी घटना का खुलासा करने के दिशा निर्देश जारी किए गया है. पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.

यह भी पढ़ें- बस्ती में युवक की हत्या, माता-पिता समेत 9 लोगों पर आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.