पीलीभीत: लखीमपुर जनपद से मजदूरों को पंजाब ले जा रही डीसीएम नेशनल हाईवे पर बने डिवाइडर के ऊपर चढ़ जाने से पलट गई. इस घटना के दौरान लगभग 20 मजदूर घायल हो गए, जिनको पुलिस द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, लखीमपुर जिले के विभिन्न गांवों के लगभग 70 मजदूर एक डीसीएम पर सवार होकर धान रोपने की मजदूरी करने के लिए पंजाब जा रहे थे. पीलीभीत के आसाम चौराहे पर पहुंचने से पहले डीसीएम चालक को नींद आ गई, जिससे डीसीएम डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई. सड़क हादसे में डीसीएम में सवार 20 मजदूर घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में चार मजदूरों की हालत नाजुक बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें:- 5 जिले के कप्तानों ने छुट्टी मांगने के लिए लिखी चिट्ठी
चालक को नींद आ जाने से हुआ हादसा
डीसीएम में सवार मजदूर मनीष कुमार ने बताया कि मजदूरी करने के लिए सभी लोग डीसीएम पर सवार होकर पंजाब जा रहे थे. अचानक चालक को नींद आ जाने से सड़क हादसा हो गया, जिससे 20 लोग घायल हो गए. जिला अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि घायलों की हालत ठीक है. इलाज किया जा रहा है.