पीलीभीत: जिले में रिटायर्ड फौजी से ठगी करने का मामला सामने आया है, जिसमें ठग ने पुलिस बनकर 2 लाख से भी ज्यादा रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए. पुलिस ठग का पता लगाने में जुटी हुई है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पूरा मामला बीसलपुर कोतवाली के भोगापुर गांव का है, जहां बीसलपुर की खंनका पुलिस चौकी इंचार्ज के नाम से ठग ने फोन पर रिटायर्ड फौजी मूगालाल से 2 लाख रुपयों की मांग की. इसके बाद मूगालाल ने 2 लाख 84 सौ रुपए उक्त व्यक्ति के खाते में डाल दिए. पैसे भेजने के बाद रिटायर्ड फौजी ने जब खनंका पुलिस चौकी इंचार्ज से उनके खाते में रुपए भेज देने की बात बताई, तो चौकी इंचार्ज ने कहा न तो उन्होंने कोई फोन किया था और न ही उनके खाते में कोई पैसा आया है.
इसे भी पढ़ें:डीएम का पुतला फूंकने की तैयारी में थे सपाई, पुलिस की चुस्ती के आगे हो गए फेल
पुलिस जांच में जुटी
प्रभारी निरीक्षक कमल सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के उपरांत ही मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा.