पीलीभीत: जिले में चोरों ने सड़क किनारे खड़ी एक रोडवेज बस से 180 लीटर पेट्रोल चोरी कर लिया. रोडवेज शाहजहांपुर से पीलीभीत आ रही थी. बस चालक ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. हालांकि पुलिस अभी तक आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है.
दरअसल, शाहजहांपुर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी राजीव मिश्रा परिवहन विभाग में बस चालक हैं. वह शाहजहांपुर डिपो की बस में सवारी लेकर पीलीभीत आ रहे थे. तभी रास्ते में नवादा महेश गांव के पास बस खराब हो गई, जिसकी सूचना शाहजहांपुर डिपो के सीनियर फोरमैन को दी गई.
काफी देर तक इंतजार करने के बाद बताया गया कि स्टाफ की कमी के चलते मदद नहीं की जा सकती. इस पर सवारियों को दूसरी बस से रवाना कर दिया गया और बस की दोनों बैटरी निकाल कर एक दुकान पर रख दी गई. इसके बाद चालक और कंडक्टर दोनों वापस चले आए.
अगले दिन जब चालक राजीव मिश्रा मैकेनिक को लेकर वापस गए तो देखा कि टंकी के नीचे तेल फैला हुआ है. जब टंकी का ढक्कन खोल कर देखा तो उनके होश उड़ गए. टंकी से 180 लीटर तेल चोरी हो गए थे. राजेश मिश्रा की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी, लेकिन अभी तक चोरों का पता नहीं चल सका है.