पीलीभीत: देश में प्रदूषण एक बड़ी समस्या के तौर पर उभर रहा है. इस पर सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी ने कड़े रुख अख्तियार किए हैं. प्रदूषण की बढ़ती समस्या पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बरेली जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है. फिलहाल पराली जलाने पर 275 किसानों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया. वहीं मंगलवार को 12 किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही 15 लाख का जुर्माना भी लगाया जा चुका है.
पराली जलाने वालों पर मुकदमा दर्ज
जिले के पूरनपुर तहसील में पराली जलाने की शिकायत सबसे ज्यादा आ रही थी, जिसको लेकर डीएम ने पराली जलाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए थे. लिहाजा अब तक कई किसानों पर पराली जलाने के विरोध में मुकदमा दर्ज किया गया और जुर्माना भी वसूला गया.
पांच लेखपाल सस्पेंड
जिलाधिकारी ने चौंकाने वाली बात बताई कि कुछ लेखपाल और पुलिसकर्मी खेतों से धुआं उठता देखकर किसानों से वसूली करने लगे थे. जिसके बाद पांच लेखपाल सस्पेंड कर दिए गए.
किसानों को पराली जाने के लिए मना किया जा रहा है. क्योंकि पराली जलाने से प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है. दोषियों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी लगाया गया है और अन्य कार्रवाई भी की गई है.
-वैभव श्रीवास्तव, जिलाधिकारी