ETV Bharat / state

पिता से हुई कहासुनी तो बेटे ने दे दी जान! - युवक ने की खुदकुशी

मुजफ्फरनगर में एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है युवक का उसके पिता के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी.

muzaffarnagar
युवक ने की खुदकुशी
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 10:17 PM IST

मुजफ्फरनगरः रामपुरी में गुरुवार की सुबह एक युवक का शव उसी के घर में फंदे से लटका मिला. पुलिस के अनुसार रामपुरी निवासी युवक का बीती रात किसी बात को लेकर अपने पिता के साथ विवाद हुआ था. बताया जा रहा है कि रात में ही उसने खुदकुशी कर ली. परिवार जनों ने फांसी लगा उसका शव देखा तो कोहराम मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

क्या है पूरा मामला
मुजफ्फरनगर में नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामपुरी में 22 साल के युवक नितिन ने अपने घर में खुदकुशी कर ली. जानकारी के अनुसार युवक काफी लम्बे समय से घरेलू कलह के चलते रामपुरी मोहल्ले में एक मकान में किराए पर रहता था. सुबह जब पड़ोसियों ने युवक के शव को फांसी के फंदे पर लटका देखा. तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने जब जानकारी की तो बताया गया कि बीती युवक नितिन का उसके पिता से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था.

पिता से युवक का हुआ था विवाद
वहीं घटना के बाद से ही मृतक युवक का पिता राजेन्द्र घटना स्थल से फरार है. फिलहाल पुलिस ने मृतक के रिश्तेदार और स्थानीय लोगों के मिली जानकारी के बाद उसके पिता के तलाश में जुट गई है.

प्रेम प्रसंग का मामला
वहीं घटना के संबंध में सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने बताया कि नितिन ने अपने कमरे में गमछे से फांसी लगाकर खुदकुशी की. प्रथम दृष्यता मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है. युवक के मोबाइल से भी कुछ इसी तरह की जानकारी हासिल हुई है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

मुजफ्फरनगरः रामपुरी में गुरुवार की सुबह एक युवक का शव उसी के घर में फंदे से लटका मिला. पुलिस के अनुसार रामपुरी निवासी युवक का बीती रात किसी बात को लेकर अपने पिता के साथ विवाद हुआ था. बताया जा रहा है कि रात में ही उसने खुदकुशी कर ली. परिवार जनों ने फांसी लगा उसका शव देखा तो कोहराम मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

क्या है पूरा मामला
मुजफ्फरनगर में नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामपुरी में 22 साल के युवक नितिन ने अपने घर में खुदकुशी कर ली. जानकारी के अनुसार युवक काफी लम्बे समय से घरेलू कलह के चलते रामपुरी मोहल्ले में एक मकान में किराए पर रहता था. सुबह जब पड़ोसियों ने युवक के शव को फांसी के फंदे पर लटका देखा. तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने जब जानकारी की तो बताया गया कि बीती युवक नितिन का उसके पिता से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था.

पिता से युवक का हुआ था विवाद
वहीं घटना के बाद से ही मृतक युवक का पिता राजेन्द्र घटना स्थल से फरार है. फिलहाल पुलिस ने मृतक के रिश्तेदार और स्थानीय लोगों के मिली जानकारी के बाद उसके पिता के तलाश में जुट गई है.

प्रेम प्रसंग का मामला
वहीं घटना के संबंध में सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने बताया कि नितिन ने अपने कमरे में गमछे से फांसी लगाकर खुदकुशी की. प्रथम दृष्यता मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है. युवक के मोबाइल से भी कुछ इसी तरह की जानकारी हासिल हुई है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.