मुजफ्फरनगर: मेरठ-करनाल हाई-वे पर एक बार फिर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहीं चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. अज्ञात वाहन युवक को करीब 150 मीटर तक सड़क पर घसीटते ले गया. इसके बाद ग्रामीणों ने मेरठ-करनाल हाई-वे पर करीब एक घंटे जाम लगा दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया और ग्रामीणों को समझाया.
मामला थाना बुढ़ाना क्षेत्र में मेरठ करनाल हाई-वे का है. इटावा गांव के जंगल के पास अज्ञात वाहन ने पीछे से ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी. टक्कर लगने के कारण आमिर पुत्र बिंदु अज्ञात वाहन के टायर में फंसने के कारण करीब 150 मीटर तक घसीटते हुए चला गया. वहीं ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों घायलों को बुढ़ाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया. डॉक्टरों ने गभीर हालत के चलते चारों युवकों को मेरठ के लिए रेफर कर दिया. मेरठ-करनाल हाई-वे पर लॉकडाउन के दौरान हादसों पर रोक लग गई थी. ग्रामीण मेरठ करनाल हाई-वे पर हो रहे हादसों को लेकर हवन भी करा चुके हैं. हादसों के चलते मेरठ-करनाल हाई-वे का नाम ग्रामीणों ने खूनी हाई-वे कर दिया था.