ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: रावण संग सेल्फी का दिखा क्रेज, महिलाओं ने कहा- भगवान सभी को दे रावण जैसा भाई - vijayadashami festival in muzaffarnagar

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर जिले में असत्य पर सत्य की जीत का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस बार महिलाओं में रावण के साथ सेल्फी लेने की होड़ सी लगी थी. रावण दहन के दौरान महिलाएं और युवतियां सेल्फी लेती नजर आईं.

रावण संग सेल्फी लेते लोग.
author img

By

Published : Oct 9, 2019, 2:03 PM IST

मुजफ्फरनगर: देशभर में विजयदशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. मुजफ्फरनगर में जहां एक तरफ भगवान राम की पूजा की जा रही थी, वहीं दूसरी ओर कुछ युवतियां और महिलाएं रावण के पुतले संग सेल्फी लेती नजर आईं. रावण के पुतले के संग सेल्फी ले रहीं महिलाओं से जब इसका कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि रावण ऐसा भाई था जो अपनी बहन के मान के लिए भगवान श्रीराम से लड़ गया था.

रावण के साथ सेल्फी लेने का दिखा क्रेज.
रावण का पूजन करतीं नजर आईं महिलाएं
  • विजयदशमी के पर्व पर रावण दहन के दौरान रावण संग सेल्फी का क्रेज देखने को मिला.
  • इस दौरान लोग रावण के पुतले के साथ सेल्फी लेते भी दिखाई दिए.
  • सेल्फी लेने वाले लोगों में कुछ महिलाएं और युवतियां भी शामिल थीं.
  • कुछ नवविवाहित महिलाएं रावण का पूजन करती नजर आईं.

इसे भी पढ़ें- मथुराः संदिग्ध परिस्थितियों में जम्मू-कश्मीर के रहने वाले मजदूर की मौत

जब महिलाओं से सेल्फी लेने का कारण पूछा तो महिलाओं ने कहा कि वह अपने भाइयों में रावण जैसा विद्वान भाई देखना चाहती हैं. ऐसा भाई जो अपनी बहन के मान-सम्मान के लिए भगवान श्रीराम से भी लड़ गया.

मुजफ्फरनगर: देशभर में विजयदशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. मुजफ्फरनगर में जहां एक तरफ भगवान राम की पूजा की जा रही थी, वहीं दूसरी ओर कुछ युवतियां और महिलाएं रावण के पुतले संग सेल्फी लेती नजर आईं. रावण के पुतले के संग सेल्फी ले रहीं महिलाओं से जब इसका कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि रावण ऐसा भाई था जो अपनी बहन के मान के लिए भगवान श्रीराम से लड़ गया था.

रावण के साथ सेल्फी लेने का दिखा क्रेज.
रावण का पूजन करतीं नजर आईं महिलाएं
  • विजयदशमी के पर्व पर रावण दहन के दौरान रावण संग सेल्फी का क्रेज देखने को मिला.
  • इस दौरान लोग रावण के पुतले के साथ सेल्फी लेते भी दिखाई दिए.
  • सेल्फी लेने वाले लोगों में कुछ महिलाएं और युवतियां भी शामिल थीं.
  • कुछ नवविवाहित महिलाएं रावण का पूजन करती नजर आईं.

इसे भी पढ़ें- मथुराः संदिग्ध परिस्थितियों में जम्मू-कश्मीर के रहने वाले मजदूर की मौत

जब महिलाओं से सेल्फी लेने का कारण पूछा तो महिलाओं ने कहा कि वह अपने भाइयों में रावण जैसा विद्वान भाई देखना चाहती हैं. ऐसा भाई जो अपनी बहन के मान-सम्मान के लिए भगवान श्रीराम से भी लड़ गया.

Intro:मुजफ्फरनगर: रावण के साथ सेल्फी लेने का दिखा क्रेज, महिलाओं ने ये बतायी वजह
मुजफ्फरनगर। विजय दशमी के पर्व को देशभर में धूमधाम से मनाया गया। मुजफ्फरनगर में जहां एक तरफ भगवान राम की पूजा की जा रही थी वहीं दूसरी ओर कुछ युवतियां और महिलाएं रावण के पुतले संग सेल्फी लेती नजर आई। रावण के पुतले के संग सेल्फी ले रही महिलाओं से जब इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने हर भाई को रावण जैसा भाई होने की बात कही।

Body:मुज़फ्फरनगर में विजयदशमी पर रावण दहन के दौरान इस बार सेल्फी का क्रेज देखने को मिला। इस दौरान लोग रावण के पुतले के साथ सेल्फी लेते भी दिखायी दिये। इनमें कुछ महिलाएं और युवती भी शामिल थी। कुछ नवविवाहित महिलाएं रावण का पूजन करती नज़र आई। जब महिलाओं से इस सेल्फी लेने का कारण पूछा तो महिलाओं ने कहा कि वह अपने भाइयों में रावण जैसा विद्धान भाई देखना चाहती है। ऐसा भाई जो अपनी बहन के मान सम्मान के लिए भगवान श्रीराम से भी लड़ गया। Conclusion:कहा कि इसको सब विजय दशमी के रूप में मनाते हैं। उसके पीछे बहुत संदेश आज के समाज के लिए प्रेरणा स्वरूप है। सेल्फी ले रही युवतियो का कहना है कि सेल्फी लेकर ये समझाने की कोशिश की गई है कि हमारी रक्षा के लिए आज भाइयों को भी रावण जैसा ही भाई बनना होगा।

बाइट— भावना (सेल्फी लेने वाली महिला)
बाइट —शिल्पा (सेल्फी लेने वाली महिला)



अजय चौहान
9897799794
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.