मुजफ्फरनगरः मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के कुल्हेड़ी गांव में घेर में पशुओं को बांध रही एक महिला को बैल ने पटक-पटक कर मार डाला. महिला की मौत से गांव में मातम छा गया. बताया गया कि महिला ने 15 दिन पहले बच्चे को जन्म दिया था.
मुजफ्फरनगर में गुरुवार को कुल्हेड़ी निवासी शहरून पत्नी मनव्वर घेर में पशुओं को बांध रही थी. अचानक एक बैल ने उन पर हमला बोल दिया और फिर उसने महिला को कई बार खोर में पटका. महिला ने संभलने का प्रयास किया मगर बैल लगातार महिला को पटकता रहा. इससे शहरून बेसुध होकर गिर गईं.
परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो वह दौड़कर पहुंचे. नाजुक हालत में परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतका को लेकर परिजन गांव लौट गए और फिलहाल परिजनों ने कोई पुलिस कार्रवाई नहीं की गई और गांव में मातम छा गया है.
महिला के परिजनों एवं रिश्तेदारों का रो रोकर बुरा हाल है. यह भी बता दें की मृतका ने 15 दिन पहले एक बच्चे को जन्म दिया था और उसके छह बच्चे है. थाना प्रभारी ओम प्रकाश सिंह ने बताया इस संबंध में उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई है और किसी परिजन ने पोस्टमार्टम आदि के लिए कोई तहरीर नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ें: ठेकेदार को सांड़ों ने सींग से कई बार उठाकर पटका, अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई मौत
ये भी पढ़ेंः बेटे की गवाही ने दिलाई पिता को उम्रकैद, मासूम के सामने ही ससुर पर किए थे चाकू से 16 वार