मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर की चरथावल विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी महिला प्रत्याशी ने अपने पति पर बंधक बनाने और उसके रिश्तेदारों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. वहीं इससे पहले भी ये महिला अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगा चुकी है. हालांकि, पुलिस ने इसे परिवारिक विवाद करार देते हुए मुकदमा दर्ज नहीं किया. जिस कारण पीड़िता ने बुधवार को एसएसपी कार्यालय पर आत्मदाह की चेतावनी देते हुए न्याय की गुहार लगाई. इस दौरान पीड़िता ने एसपी सिटी से भी मुलाकात की.
4 दिन से यह मामला लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. कभी पति अपनी पत्नी पर आरोप लगा रहा है तो कभी पीड़िता पत्नी अपने पति पर. दरअसल, 4 दिन पहले पीड़िता ने अपने पति व रिश्तेदारों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में प्रार्थना पत्र दिया था. वहीं, शिकायत के बाद पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. इस बीच पति-पत्नी एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं.
अधिवक्ता के माध्यम से एसपी सिटी से मुलाकात कर पीड़िता ने प्रार्थना पत्र दिया और कहा कि उसकी शादी जनवरी 2021 में हुई थी. तभी से उसका मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न हो रहा है. वो लगातार अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर लगा रही, लेकिन पुलिसवाले उसकी सुनने को तैयार नहीं है.
इसके साथ ही पीड़िता ने चेतावनी देते हुए कहा कि आज पुलिस अगर कोई कार्रवाई नहीं करती है तो वह एसएसपी कार्यालय पर आत्मदाह करेगी. एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि पीड़िता उनसे मिली थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप