मुजफ्फरनगर: बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के उमरपुर गांव में घरेलू कलह के चलते एक महिला ने अपने तीन बच्चों संग खुद को आग लगा ली. गंभीर रूप से झुलसे तीनों बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, जबकि महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.
जानें किस वजह से महिला ने उठाया यह कदम
- दरअसल, मामला बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के उमरपुर गांव का है.
- गांव का निवासी युवक जब्बार फेरी लगाकर कपड़े बेचने का काम करता है.
- शुक्रवार को जब्बार की पत्नी नफीसा ने अपने तीन बच्चों संग खुद को आग लगा ली.
- घटना के समय घर में केवल परिवार की महिलाएं थी, नफीसा का पति जब्बार नहीं था.
- वह सुबह घर से कपड़ों की फेरी लगाने निकल गया था.
- जब्बास के पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
- घटनास्थल पहुंची पुलिस ने पड़ोसियों की मदद से तीनों बच्चों और नफीसा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
- जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया, जबकि नफीसा की हालत गंभीर बनी हुई है.
- पड़ोसियों ने घटना के पीछे घरेलू कलह की बात बताई है.
- पुलिस का बताया कि मृतकों में जब्बार का सबसे बड़े बेटा आठ वर्षीय अनस और सात और दो वर्ष की दो बच्चियां हैं.
- पुलिस ने बताया कि घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है.
अचानक से जब्बार के घर के अंदर से चीख-पुकार की आवाज सुनाई देने लगी. आवाज सुनकर हम लोग उसके घर की तरफ दौड़ पड़े, लेकिन अंदर का नजारा देखकर सभी के होश उड़ गए. जब्बार की पत्नी नफीसा ने अपने बच्चों संग आग लगा ली थी और झुलसकर बुरी तरह तड़फ रही थी. घटना की सूचना पुलिस को दी गई और आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मोहम्मद तालिब, पड़ोसी युवक