ETV Bharat / state

महिला की धारदार हथियार से हत्या तो वहीं युवक का लटकता मिला शव.. जानें क्या है मामला

मुजफ्फरनगर में पुकारजी देहात में एक महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी. वहीं, खतौली थाना क्षेत्र के गांव चांदसमद में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला. पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
महिला की हत्या
author img

By

Published : Feb 23, 2022, 10:31 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले के पुरकाजी देहात में एक महिला की धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी गई. इस हत्या से क्षेत्र में सनसनी मच गई. पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुरा मामला पुरकाजी क्षेत्र के मोहल्ला दक्षिण चमारियान (Mohalla South Chamariyan) का है. 35 वर्षीय पुष्पा पत्नी कंवरपाल को कस्बे का ही एक व्यक्ति व दो महिला बुला कर साथ लेकर गईं. पुरकाजी के खड़कावाला स्थित बंद पड़े एक मकान में ले जाकर पुष्पा की धारदार हथियार से सिर पर वार कर हत्या कर दी.

मौके पर महिला का पति भी पहुंच गया जिसे देखकर हत्यारे जंगल की ओर भाग गए. महिला की हत्या से क्षेत्र में सनसनी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पति कंवरपाल के मुताबिक हत्यारे पत्नी को ई-रिक्शा में बैठाकर घटनास्थल पर लेकर आए थे. उसकी बंद पड़े मकान में हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. मामले में मृत महिला के पति कुंवर पाल की ओर से एक युवक समेत दो महिलाओं के विरुद्ध थाने में तहरीर दी गई है.

यह भी पढ़ें: खेत की रखवाली कर रहे व्यक्ति की गला रेतकर हत्या, जानें क्या कहती है पुलिस

वहीं, बुधवार शाम खतौली थाना क्षेत्र के गांव चांदसमद में गदनपुरा गांव निवासी जयवीर सिंह पुत्र स्व. मंगते का शव पेड़ पर लटका मिला. परिजनों ने पुलिस से बगैर किसी कानूनी कार्रवाई के शव देने को कहा लेकिन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बताया जाता है कि गांव गदनपुरा निवासी जयवीर सिंह खतौली से साइकिल से गांव चांद समद में पहले अपनी बेटी के यहां गया. इसके बाद वह अपने परिजनों के खेत पर गया. यहां जयवीर का शव मिला. मृतक के पास से खाली दो शराब की बोतले भी मिलीं हैं. पुलिस को अभी परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है.

खतौली थाना क्षेत्र में दो दिन में तीन लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई है. मंगलवार को भी दस दिन से लापता युवक का सड़ा-गला शव मिला था जबकि बुधवार सुबह शुगर मिल में चैन कुप्पी से लटकता हुआ एक कर्मचारी का शव मिला था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मुजफ्फरनगर: जिले के पुरकाजी देहात में एक महिला की धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी गई. इस हत्या से क्षेत्र में सनसनी मच गई. पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुरा मामला पुरकाजी क्षेत्र के मोहल्ला दक्षिण चमारियान (Mohalla South Chamariyan) का है. 35 वर्षीय पुष्पा पत्नी कंवरपाल को कस्बे का ही एक व्यक्ति व दो महिला बुला कर साथ लेकर गईं. पुरकाजी के खड़कावाला स्थित बंद पड़े एक मकान में ले जाकर पुष्पा की धारदार हथियार से सिर पर वार कर हत्या कर दी.

मौके पर महिला का पति भी पहुंच गया जिसे देखकर हत्यारे जंगल की ओर भाग गए. महिला की हत्या से क्षेत्र में सनसनी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पति कंवरपाल के मुताबिक हत्यारे पत्नी को ई-रिक्शा में बैठाकर घटनास्थल पर लेकर आए थे. उसकी बंद पड़े मकान में हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. मामले में मृत महिला के पति कुंवर पाल की ओर से एक युवक समेत दो महिलाओं के विरुद्ध थाने में तहरीर दी गई है.

यह भी पढ़ें: खेत की रखवाली कर रहे व्यक्ति की गला रेतकर हत्या, जानें क्या कहती है पुलिस

वहीं, बुधवार शाम खतौली थाना क्षेत्र के गांव चांदसमद में गदनपुरा गांव निवासी जयवीर सिंह पुत्र स्व. मंगते का शव पेड़ पर लटका मिला. परिजनों ने पुलिस से बगैर किसी कानूनी कार्रवाई के शव देने को कहा लेकिन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बताया जाता है कि गांव गदनपुरा निवासी जयवीर सिंह खतौली से साइकिल से गांव चांद समद में पहले अपनी बेटी के यहां गया. इसके बाद वह अपने परिजनों के खेत पर गया. यहां जयवीर का शव मिला. मृतक के पास से खाली दो शराब की बोतले भी मिलीं हैं. पुलिस को अभी परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है.

खतौली थाना क्षेत्र में दो दिन में तीन लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई है. मंगलवार को भी दस दिन से लापता युवक का सड़ा-गला शव मिला था जबकि बुधवार सुबह शुगर मिल में चैन कुप्पी से लटकता हुआ एक कर्मचारी का शव मिला था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.