ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, ससुरालियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज - मुजफ्फरनगर लेटेस्ट न्यूज

मुजफ्फरनगर में एक विवाहिता का शव घर के कमरे में मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.

etv bharat
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 8:48 PM IST

मुजफ्फरनगर: जानसठ कोतवाली क्षेत्र के राजपुर कला गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता का शव कमरे में मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक महिला के गले में फंदे का निशान होने के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है. जबकि मायके पक्ष के लोगों ने मृतक महिला के पति समेत तीन लोगों पर मारपीट कर हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया है.

बता दें कि मृतक महिला प्राची लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र मेरठ के फतेउल्ल्लापुर गांव निवासी शिवसहाय की बेटी थी. साल 2014 में उसने राजपुर कला गांव निवासी शिवचरण के बेटे प्रदीप उर्फ बबलू से प्रेम विवाह किया था. दोनों का एक 5 वर्षीय बेटा भी है. गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में घर के कमरे में उसका शव मिला है. मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि शुरुआत से ही ससुराल वाले प्राची के साथ मारपीट करते थे. ससुराल वालों ने ही उसकी हत्या की है. मृतका के भाई मोंटी ने पति, देवर और ससुर के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है.

यह भी पढ़ें- मिर्जापुर: युवक की पीट-पीटकर हत्या करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार, पुरानी रंजिश के चलते की गई हत्या

घटना के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. इसके साथ ही पुलिस ने मृतका के भाई मोंटी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. घटना के बाद से मृतका के ससुराल वाले फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश में कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मुजफ्फरनगर: जानसठ कोतवाली क्षेत्र के राजपुर कला गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता का शव कमरे में मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक महिला के गले में फंदे का निशान होने के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है. जबकि मायके पक्ष के लोगों ने मृतक महिला के पति समेत तीन लोगों पर मारपीट कर हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया है.

बता दें कि मृतक महिला प्राची लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र मेरठ के फतेउल्ल्लापुर गांव निवासी शिवसहाय की बेटी थी. साल 2014 में उसने राजपुर कला गांव निवासी शिवचरण के बेटे प्रदीप उर्फ बबलू से प्रेम विवाह किया था. दोनों का एक 5 वर्षीय बेटा भी है. गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में घर के कमरे में उसका शव मिला है. मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि शुरुआत से ही ससुराल वाले प्राची के साथ मारपीट करते थे. ससुराल वालों ने ही उसकी हत्या की है. मृतका के भाई मोंटी ने पति, देवर और ससुर के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है.

यह भी पढ़ें- मिर्जापुर: युवक की पीट-पीटकर हत्या करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार, पुरानी रंजिश के चलते की गई हत्या

घटना के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. इसके साथ ही पुलिस ने मृतका के भाई मोंटी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. घटना के बाद से मृतका के ससुराल वाले फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश में कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.