मुजफ्फरनगर: जिले के थाना भोपा थाना क्षेत्र के मोरना गांव में 7 दिन पूर्व दवा व्यापारी की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अभी तक हत्यारों की गिरफ्तारी न होने से पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस की लापरवाह कार्यशैली से क्षुब्ध होकर मृतक दवा व्यापारी का परिवार गांव से पलायन कर अपने रिश्तेदार के घर में रह रहा है. ईटीवी भारत के संवाददाता ने मृतक दवा व्यापारी अनुज कर्णवाल की पत्नी और बेटियों से बात की. बातचीत के दौरान मृतक दवा व्यापारी अनुज कर्णवाल की पत्नी अंजिता कर्णवाल ने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से इन्साफ मिलने की गुहार लगाते हुए अपनी दोनों बच्चियों की सुरक्षा और परवरिश के लिए सरकारी नौकरी की मांग की.
दवा व्यापारी अनुज कर्णवाल की बाइक सवार तीन बदमाशों ने कर दी थी हत्या
गौरतलब है कि 7 दिन पूर्व मुज़फ्फरनगर के थाना भोपा क्षेत्र में एक दवा व्यापारी अनुज कर्णवाल पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उनकी हत्या कर दी थी. घटना के समय दवा व्यापारी अपना मेडिकल स्टोर बंद करके अपने घर जा रहा था. मृतक के भाई हरिकान्त ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर देकर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. दवा व्यापारी की हत्या से इलाके में रोष पनप गया था. मृतक के परिजनों ने इस मामले में भोपा पुलिस पर लापरवाही बरतने के गम्भीर आरोप लगाये थे, जिससे भोपा पुलिस सवालों के घेरे में आ गयी. घटना के बाद केन्द्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने SSP अभिषेक यादव द्वारा मृतक के घर न पहुंचने और हत्यारों की गिरफ्तारी में लापरवाही बरतने पर पुलिस को खरी खोटी सुनाई थी तथा शीघ्र ही घटनाओं का खुलासा करने का निर्देश पुलिस को दिया था. इन सबके बावजूद 6 दिन तक मामले में कोई भी कार्रवाई न होने के चलते व्यापारी के खौफजदा परिवार ने गांव से पलायन कर लिया था.
मृतक अनुज कर्णवाल की पत्नी अंजिता ने ईटीवी भारत से की बात
मृतक अनुज कर्णवाल की पत्नी अंजिता ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि वह चाहती हैं कि जल्दी से जल्दी उनके पति के हत्यारों की गिरफ्तारी हो जाए ताकि वह सुरक्षित हो सकें. उनकी दो छोटी-छोटी लड़कियां हैं. उनका यह भी कहना था कि उन्हें डर लग रहा था. उन्होंने बताया कि अभी तक उनकी कोई भी मदद नहीं की गई है. उनके पास कई संगठनों के लोग आए सभी ने आश्वासन तो दिया, लेकिन किसी तरह की मदद नहीं की.
गवर्नमेंट जॉब और हत्यारों की गिरप्तारी की मांग
अंजिता कर्णवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यह मांग करते हुए कहा कि उनकी गवर्नमेंट जॉब लग जाए, ताकि वह अपने बच्चों का पालन पोषण कर सकें. उन्होंने बताया कि उनके पति एक मेडिकल स्टोर चलाया करते थे, अब उनके पास कोई भी रोजगार नहीं है. उन्होंने यह भी बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं है ऐसे में वह अपने बच्चों का पालन पोषण कैसे करें. अंजिता कर्णवाल ने कहा कि 6 दिन हो गए अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है ना ही कोई गिरफ्तार किया गया है ऐसे में वह चाहती हैं कि जल्दी से जल्दी इसका खुलासा हो जाए.
बेटियों ने लगाई इंसाफ की गुहार
पिता की हत्या के बाद अनुज कर्णवाल की बेटियां बेहद परेशान हैं. अनुज कर्णवाल की बेटी नन्दनी कर्णवाल ने बताया कि गांव का माहौल बहुत खराब है, वहां वह लोग बहुत डरे हुए थे, इसलिए वह सब अपने ताऊ जी के यहां रहने आ गए. उसने कहा कि निवेदन है कि हमारे पापा को जल्द से जल्द इंसाफ मिल जाए.
वहीं मृतक अनुज कर्णवाल की बेटी रीमा कर्णवाल ने पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए बताया कि 6 दिन हो गए हैं अब तक तो बदमाश खत्म हो जाने चाहिए थे. पापा को इंसाफ कब मिलेगा इतने दिन से पुलिस क्या कर रही है.