मुजफ्फरनगर: सिसौली में शनिवार दोपहर भाजपा विधायक उमेश मलिक के काफिले पर हुए हमले के बाद जंहा केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, कौशल विकाश मंत्री कपिलदेव अग्रवाल समेत जनपद के सभी भाजपा नेता सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भौरा कलां पुलिस स्टेशन का घेराव कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. वहीं भाजपा विधायक पर हमले में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं का नाम आने के बाद भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत भी अपने सैकड़ो समर्थको के साथ सिसोली स्थित घर में पंचायत कर आर-पार की लड़ाई का मूड बनाये हुए हैं.
पंचायत में अपने समर्थको को सम्बोधित करते हुए नरेश टिकैत ने कहा कि भाजपा विधायक की गाड़ी पर जो कालिख पोती गई है वह विधायक को चेतावनी है. सिसौली गांव में नरेश टिकैत ने भरी पंचायत में खुले मंच से बीजेपी को धमकी दे डाली. उन्होंने कहा कि ये शुरुवात है, ये समझ लो ये इनके लिए शुभ लक्षण नहीं हैं. नरेश टिकैत ने मंच से साफ तौर पर कहा कि अगर इस मामले में फैसला होगा तो इज्जत के साथ होगा वरना मुकदमा दर्ज विधायक और जिसने इसको बुलाया था उनपर भी होगा. उन्होंने कहा कि ये बौखलाहट तो पांच सितम्बर की पंचायत की है.
वहीं, रामपुर पहुंचे योगी सरकार में राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के बयान पर पलटवार किया है. दरअसल, राकेश टिकैत रामपुर आए थे और उन्होंने कहा था कि रामपुर भ्रष्टाचार में नंबर वन है. जिसके बाद राज्य मंत्री ने राकेश टिकैत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि रामपुर एक ऐसा जिला है जहां पर ईमानदारी से धान की खरीद हुई है. जहां पर इमानदारी से गेहूं की खरीद हुई है, मैं और हमारा जिला प्रशासन खुद गवाह है इस बात का.
उन्होंने कहा कि कहीं कोई भ्रष्टाचार नहीं है, मैं यह कहना चाहता हूं कि पूरे उत्तर प्रदेश में जनपद रामपुर ऐसा जिला है जहां पर ईमानदारी से किसानों की फसलों को एमएससी पर दिया है. पैसा उनके खाते में दिया गया है. वहीं, पूर्व सांसद जयाप्रदा के नर्सिंग कॉलेज की जमीन दिखाकर किसान के खाते में पैसा गया के सावाल पर राज्य मंत्री ने कहा अगर किसी ने गलत किया है तो उसे जेल जाना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें-विधायक की गाड़ी पर हमले पर मंत्री संजीव बालियान का बयान, उम्मीद है कायम रहेगा कानून राज
बता दें कि, बुढ़ाना विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक उमेश मलिक अपने काफिले के साथ शनिवार को सिसौली में हो रहे जन कल्याण समिति की वर्षगांठ के कार्यक्रम में शिरकत करने गए थे. इसी दौरान काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई और मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए भाजपा विधायक की गाड़ी पर टूट पड़ी. गुसाई भीड़ ने गाड़ी पर कीचड़ और काला तेल भी फेंका. इसके साथ ही गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की. गनीमत रही कि गाड़ी में बैठे भाजपा विधायक बाल-बाल बच गए. भाजपा विधायक के काफिले पर हमला भौराकलां थाना क्षेत्र के सिसौली गांव में हुई थी, जो राकेश टिकैत का गांव है. जिसके बाद भाजपा विधायक का आरोप है कि हमला करने वाले भाकियू के कार्यकर्ता थे. जिन्होंने मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए उनके काफिले पर हमला किया था.