मुजफ्फरनगर: जिले के जीआईसी मैदान से हजारों की संख्या में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जन जागरूकता मोटरसाइकिल रैली निकाली. मुजफ्फरनगर में भी श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद जन जागरूकता धन संग्रह रैली का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता जीआईसी मैदान में इकट्ठा हुए. कार्यकर्ताओं ने नगर के सभी मेन बाजारों, कॉलोनियों से मोटरसाइकिल जन जागरूकता रैली निकाली. इसमें जन जागरूकता रैली का जगह-जगह भव्य स्वागत भी हुआ. वहीं इस रैली में कोरोना बचाव के लिए दिये गए निर्देशों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं.
राम मंदिर निर्माण जागरूक रैली में सोशल डिस्टेंसिंग और बिना मास्क पहने लोगों ने कोविड नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाईं. एक तरफ जहां जिला प्रसाशन ग्रामीण अंचलो में चेकिंग अभियान के दौरान बिना हेलमेट लगाए नागरिकों का चालान कर राजस्व की प्राप्ति कर रही है. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले कार्यकर्ताओं पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने राम मंदिर निर्माण जागरूक रैली निकालकर साबित कर दिया कि कायदे कानून सिर्फ जनता के लिए बनाये गए हैं, न कि सत्तारूढ़ पार्टियों के संगठनों और कार्यकर्ताओ के लिए.