ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में 6 बच्चों की मां से ग्राम प्रधान ने की छेड़छाड़ - मुजफ्फरनगर की खबरें

मुजफ्फरनगर में भिक्की ग्राम पंचायत (Bhikki Gram Panchayat in Muzaffarnagar) के प्रधान पर महिला सफाई कर्मचारी से छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज कर किया गया है.

मुजफ्फरनगर में 6 बच्चों की मां से ग्राम प्रधान ने की छेड़छाड़
मुजफ्फरनगर में 6 बच्चों की मां से ग्राम प्रधान ने की छेड़छाड़
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 4:36 PM IST

मुजफ्फरनगरः जनपद के सिखेड़ा थाना क्षेत्र (Sikheda Police Station Area) के एक गांव में महिला सफाई कर्मचारी से ग्राम प्रधान ने छेड़छाड़ की. इसके बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत कर हंगामा करते हुए धरना देना शुरू कर दिया. बवाल की आशंका देखते हुए पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर ग्राम प्रधान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता के छह बच्चे हैं.

बता दें कि सिखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव भिक्की निवासी पंचायत महिला सफाईकर्मी ने आरोप लगाया कि उस पर प्रधान कपिल पाल बुरी नजर रखता है. वह उसे कभी दिन में और कभी शाम को फोन करके बुलाता था. जब वह पति के साथ जाती थी तो वह नाराज होता था. 6 जुलाई 2022 को वह शौचालय साफ कर रही थी. ग्राम प्रधान कपिल ने उसे पीछे से आकर दबोच लिया. इसके बाद उसके साथ छेड़छाड़ की. उसने अपने आपको किसी तरह बचाया और घर चली आई.

पीड़िता ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान ने शारीरिक संबंध बनाने पर वेतन बढ़ाने का भी प्रलोभन दिया. जब उसने अपने वेतन के रुके पैसे मांगे तो प्रधान ने घर आकर देने को कहा. आरोप है कि आरोपित ग्राम प्रधान ने 7 अक्टूबर को फिर से उसके घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए रेप का प्रयास किया. इसके बाद उसने सफाईकर्मी की नौकरी छोड़ दी.


पीड़िता ने आरोप लगाया है कि थाना सिखेड़ा में प्रधान के खिलाफ 7 अक्टूबर को नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की. जिससे के बाद वह अपनी इज्जत की खातिर घर बैठ गई थी.

पीड़िता ने आरोप लगाया कि 15 अक्टूबर को आरोपित ग्राम प्रधान और उसके साथ देवी सिंह उसके घर पहुंचे. जहां उससे तहरीर वापस नहीं लिए जाने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए मारपीट की. इसके बाद आरोपित ग्राम प्रधान के विरुद्ध कार्रवाई न होती देख पीड़िता अपने स्वजन के साथ रविवार देर रात थाना सिखेड़ा पहुंची. पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए अपने परिजनों के साथ थाने पर हंगामा करते हुए धरना दिया.

मामले की जानकारी पर नई मंडी क्षेत्र सीओ हिंमांशु गौरव (New Mandi Area CO Hinmanshu Gaurav) थाने पर पहुंचे. यहां उन्होंने आदेश देकर आरोपित ग्राम प्रधान कपिल तथा एक अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया. आरोपी ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया है.

यह भी पढ़ें-जमीन विवाद में महिलाओं से बदसलूकी, मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज

मुजफ्फरनगरः जनपद के सिखेड़ा थाना क्षेत्र (Sikheda Police Station Area) के एक गांव में महिला सफाई कर्मचारी से ग्राम प्रधान ने छेड़छाड़ की. इसके बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत कर हंगामा करते हुए धरना देना शुरू कर दिया. बवाल की आशंका देखते हुए पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर ग्राम प्रधान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता के छह बच्चे हैं.

बता दें कि सिखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव भिक्की निवासी पंचायत महिला सफाईकर्मी ने आरोप लगाया कि उस पर प्रधान कपिल पाल बुरी नजर रखता है. वह उसे कभी दिन में और कभी शाम को फोन करके बुलाता था. जब वह पति के साथ जाती थी तो वह नाराज होता था. 6 जुलाई 2022 को वह शौचालय साफ कर रही थी. ग्राम प्रधान कपिल ने उसे पीछे से आकर दबोच लिया. इसके बाद उसके साथ छेड़छाड़ की. उसने अपने आपको किसी तरह बचाया और घर चली आई.

पीड़िता ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान ने शारीरिक संबंध बनाने पर वेतन बढ़ाने का भी प्रलोभन दिया. जब उसने अपने वेतन के रुके पैसे मांगे तो प्रधान ने घर आकर देने को कहा. आरोप है कि आरोपित ग्राम प्रधान ने 7 अक्टूबर को फिर से उसके घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए रेप का प्रयास किया. इसके बाद उसने सफाईकर्मी की नौकरी छोड़ दी.


पीड़िता ने आरोप लगाया है कि थाना सिखेड़ा में प्रधान के खिलाफ 7 अक्टूबर को नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की. जिससे के बाद वह अपनी इज्जत की खातिर घर बैठ गई थी.

पीड़िता ने आरोप लगाया कि 15 अक्टूबर को आरोपित ग्राम प्रधान और उसके साथ देवी सिंह उसके घर पहुंचे. जहां उससे तहरीर वापस नहीं लिए जाने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए मारपीट की. इसके बाद आरोपित ग्राम प्रधान के विरुद्ध कार्रवाई न होती देख पीड़िता अपने स्वजन के साथ रविवार देर रात थाना सिखेड़ा पहुंची. पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए अपने परिजनों के साथ थाने पर हंगामा करते हुए धरना दिया.

मामले की जानकारी पर नई मंडी क्षेत्र सीओ हिंमांशु गौरव (New Mandi Area CO Hinmanshu Gaurav) थाने पर पहुंचे. यहां उन्होंने आदेश देकर आरोपित ग्राम प्रधान कपिल तथा एक अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया. आरोपी ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया है.

यह भी पढ़ें-जमीन विवाद में महिलाओं से बदसलूकी, मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.