मुजफ्फरनगरः सावन माह के शुरू होते सड़कों पर कावड़ के साथ शिव भक्तों का तांता दिखने लगता है. जुलूस और गाजे-बाजे के साथ कावड़िये भगवान शिव की भक्ति में झूमते गाते दिखाई देते है. इस दौरान जिले के एसएसपी संजीव सुमन का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसमें वो कावड़ियों के साथ भोले की बारात चली गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. डीजे पर उनके साथ पुलिसकर्मी और कांवड़िए भी नाचते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान सभी बाबा भोले की भक्ति में लीन दिखे.
दरअसल, बुधवार देर रात पुलिस ने डीजे लेकर जा रहे कांवड़ियों को शहर में एंट्री करने से रोक दिया था. इससे कांवड़िए नाराज हो गए थे और इसके बाद उन्होंने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया. हालात बिगड़ता देख एसएसपी संजीव सुमन मौके पर पहुंचे और उन्होंने कांवड़ियों को किसी तरह से शांत कराया. इसके बाद कांवड़ियों ने उनसे भगवान शिव के गाने पर डांस करने का अनुरोध किया गया और एसएसपी ने भी कांवड़ियों की नाराजगी दूर करने के लिए डांस करने के लिए राजी हो गए और उसके बाद एसएसपी डांस करते हुए कांवड़ियों को बाइपास से रवाना किया.
बुधवार रात विशाल डीजे वाले कांवड़ियों को पुलिस डायवर्ट कर बाइपास से भेजने का प्रयास कर रही थी और पुलिस के समझाने के बावजूद कुछ कांवड़िए नहीं माने. वो नाराज हो गए और फिर उन्होंने सड़क पर बैठकर नारेबाजी शुरू कर दी थी. इसकी जानकारी होने पर एसपी मौके पर पहुंचे और कांवड़ियों से मिले. उन्हें समझा बुझाकर शांत किया गया. इस दौरान कावड़िया के अनुरोध करने पर एसपी ने डांस किया.
ये भी पढ़ेंः प्यार के खातिर जेंडर चेंज करा सना से बनी थी सोहेल, प्रेमिका के बेवफाई मामले में कोर्ट ने दिया ये आदेश