ETV Bharat / state

राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने योजनाओं की समीक्षा

राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने जनसुनवाई कार्यक्रम के उपरांत महिला थाने का निरीक्षण किया. साथ ही थाने की व्यवस्था का जायजा लिया गया. उन्होंने थाने में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति पर संतोष व्यक्त करते हुए शिकायतों के गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं.

author img

By

Published : Feb 17, 2021, 8:08 PM IST

महिला आयोग की उपाध्यक्ष का मुजफ्फरनगर दौरा.
महिला आयोग की उपाध्यक्ष का मुजफ्फरनगर दौरा.

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के महिला एवं बालिकाओं के लिए संचालित योजनाओं एवं विभिन्न मुद्दों पर समीक्षा बैठक की. इसके उपरांत उपाध्यक्ष ने विभिन्न विभागों से उपस्थित अधिकारियों से महिलाओं एवं बालिकाओं सें संबंधित संचालित योजनाओं की जानकारी ली. उपाध्यक्ष ने निर्देश दिए कि महिलाओं को विभिन्न योजनाओं में समय से लाभान्वित किया जाना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में सम्मिलित है. उपाध्यक्ष ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी योजनाओं में महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर लाभान्वित किया जाए. कार्यालय में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित किया जाएं.

सुनी पीड़ित महिलाओं की शिकायतें

महिला आयोग के व्हाट्सएप्प नबंर 6306511708 के बारे में भी अवगत कराया गया. जिस पर व्हाट्सएप्प के मैसेज के माध्यम से कोई भी पीड़ित महिला अपने पहचान पत्र सहित अपना प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकती है. विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक के उपरांत उपाध्यक्ष ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ही प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को आयोजित होने वाली महिला जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न पीड़ित महिलाओं की शिकायते सुनी गई.

महिलाओं ने दर्ज कराई शिकायत

महिला जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत 16 पीड़ित महिलाओं ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई. महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधीक्षक, महिला थानाध्यक्ष, वन स्टाॅप सेंटर प्रबंधक, सहायक श्रमायुक्त, जिला विद्यालय निरीक्षक इत्यादि को पीड़ित महिलाओं की समस्याओं के तत्काल निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया. कार्यक्रम के अंत में जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुशफेकीन ने सभी का धन्यवाद करते हुए उपाध्यक्ष की अनुमति से कार्यक्रम का समापन किया.

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के महिला एवं बालिकाओं के लिए संचालित योजनाओं एवं विभिन्न मुद्दों पर समीक्षा बैठक की. इसके उपरांत उपाध्यक्ष ने विभिन्न विभागों से उपस्थित अधिकारियों से महिलाओं एवं बालिकाओं सें संबंधित संचालित योजनाओं की जानकारी ली. उपाध्यक्ष ने निर्देश दिए कि महिलाओं को विभिन्न योजनाओं में समय से लाभान्वित किया जाना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में सम्मिलित है. उपाध्यक्ष ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी योजनाओं में महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर लाभान्वित किया जाए. कार्यालय में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित किया जाएं.

सुनी पीड़ित महिलाओं की शिकायतें

महिला आयोग के व्हाट्सएप्प नबंर 6306511708 के बारे में भी अवगत कराया गया. जिस पर व्हाट्सएप्प के मैसेज के माध्यम से कोई भी पीड़ित महिला अपने पहचान पत्र सहित अपना प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकती है. विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक के उपरांत उपाध्यक्ष ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ही प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को आयोजित होने वाली महिला जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न पीड़ित महिलाओं की शिकायते सुनी गई.

महिलाओं ने दर्ज कराई शिकायत

महिला जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत 16 पीड़ित महिलाओं ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई. महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधीक्षक, महिला थानाध्यक्ष, वन स्टाॅप सेंटर प्रबंधक, सहायक श्रमायुक्त, जिला विद्यालय निरीक्षक इत्यादि को पीड़ित महिलाओं की समस्याओं के तत्काल निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया. कार्यक्रम के अंत में जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुशफेकीन ने सभी का धन्यवाद करते हुए उपाध्यक्ष की अनुमति से कार्यक्रम का समापन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.