ETV Bharat / state

आबकारी विभाग का सिपाही गिरफ्तार, शराब ठेका संचालक से रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा

ठेका संचालक ने एंटीकरप्शन में की शिकायत, आरोपी सिपाही को आगरा साथ ले गई टीम

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

रिश्वत लेने के आरोप में सिपाही गिरफ्तार
रिश्वत लेने के आरोप में सिपाही गिरफ्तार (Photo credit: ETV Bharat)

फिरोजाबाद : एंटीकरप्शन टीम ने आबकारी विभाग के एक सिपाही को रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि शराब ठेका संचालक की ओर से रिश्वत मांगने की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है. आरोप है कि सिपाही ठेका निरस्त कराने की धौंस दिखाकर पैसे की डिमांड कर रहा था.


एंटीकरप्शन अधिकारियों के मुताबिक, मक्खनपुर के एक शराब ठेका संचालक ने आरोप लगाते हुए शिकायत की थी कि सिपाही सूरजपाल सिंह उससे पैसे की डिमांड कर रहा है. शिकायतकर्ता का आरोप था कि सिपाही ने आबकारी निरीक्षक की धौंस और ठेका निरस्त कराने की धमकी देकर आठ हजार रुपये की डिमांड की है. एंटीकरप्शन अधिकारियों के मुताबिक, शिकायत के बाद एंटीकरप्शन टीम आगरा के एसएचओ संजय यादव और प्रभारी सहवीर सिंह की टीम ने जाल बिछाया और कलर लगे नोट शिकायतकर्ता को दिए.

इसके बाद एंटीकरप्शन टीम के सिपाही सादी वर्दी में शिकोहाबाद स्थित आबकारी निरीक्षक कार्यालय के आस-पास खड़े हो गए. ठेका संचालक ने जैसे ही सिपाही सूरज पाल सिंह को रुपये दिए, टीम ने धर दबोचा. इसके बाद एंटीकरप्शन टीम आरोपी सिपाही को टूण्डला कोतवाली लेकर आई. वहां विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे आगरा अपने साथ ले गई. आरोपी सिपाही फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद क्षेत्र में आबकारी निरीक्षक कार्यालय में तैनात है.

एंटीकरप्शन थाने के एसएचओ संजय यादव ने बताया कि एक ठेका संचालक की शिकायत पर आबकारी निरीक्षक को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें : 'CBI' और एंटी करप्शन का फर्जी अधिकारी बन की थी ठगी, ऐसे हुआ गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : मेरठ में चौकी इंचार्ज को रिश्वत लेते एंटीकरप्शन की टीम ने दबोचा, पीड़ित से मांगे थे 20 हजार रुपये

फिरोजाबाद : एंटीकरप्शन टीम ने आबकारी विभाग के एक सिपाही को रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि शराब ठेका संचालक की ओर से रिश्वत मांगने की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है. आरोप है कि सिपाही ठेका निरस्त कराने की धौंस दिखाकर पैसे की डिमांड कर रहा था.


एंटीकरप्शन अधिकारियों के मुताबिक, मक्खनपुर के एक शराब ठेका संचालक ने आरोप लगाते हुए शिकायत की थी कि सिपाही सूरजपाल सिंह उससे पैसे की डिमांड कर रहा है. शिकायतकर्ता का आरोप था कि सिपाही ने आबकारी निरीक्षक की धौंस और ठेका निरस्त कराने की धमकी देकर आठ हजार रुपये की डिमांड की है. एंटीकरप्शन अधिकारियों के मुताबिक, शिकायत के बाद एंटीकरप्शन टीम आगरा के एसएचओ संजय यादव और प्रभारी सहवीर सिंह की टीम ने जाल बिछाया और कलर लगे नोट शिकायतकर्ता को दिए.

इसके बाद एंटीकरप्शन टीम के सिपाही सादी वर्दी में शिकोहाबाद स्थित आबकारी निरीक्षक कार्यालय के आस-पास खड़े हो गए. ठेका संचालक ने जैसे ही सिपाही सूरज पाल सिंह को रुपये दिए, टीम ने धर दबोचा. इसके बाद एंटीकरप्शन टीम आरोपी सिपाही को टूण्डला कोतवाली लेकर आई. वहां विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे आगरा अपने साथ ले गई. आरोपी सिपाही फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद क्षेत्र में आबकारी निरीक्षक कार्यालय में तैनात है.

एंटीकरप्शन थाने के एसएचओ संजय यादव ने बताया कि एक ठेका संचालक की शिकायत पर आबकारी निरीक्षक को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें : 'CBI' और एंटी करप्शन का फर्जी अधिकारी बन की थी ठगी, ऐसे हुआ गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : मेरठ में चौकी इंचार्ज को रिश्वत लेते एंटीकरप्शन की टीम ने दबोचा, पीड़ित से मांगे थे 20 हजार रुपये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.