ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: लाइसेंसी रिवॉल्वर ने ली ग्राम विकास अधिकारी की जान

यूपी के मुजफ्फरनगर में मंगलवार को लाइसेंसी रिवॉल्वर की सफाई कर रहे एक ग्राम पंचायत अधिकारी की दर्दनाक मौत हो गई. वे अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर की साफ-सफाई कर रहे थे कि अचानक गोली चल गई. घायल को आनन-फानन में परिजन जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

रिवॉल्वर साफ करते वक्त वीडीओ को लगी गोली.
रिवॉल्वर साफ करते वक्त वीडीओ को लगी गोली.
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 10:34 AM IST

मुजफ्फरनगर: जनपद के मोहल्ला आनंदपुरी में उस समय कोहराम मच गया, जब अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर की सफाई कर रहे एक ग्राम पंचायत अधिकारी की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के दौरान मृतक के दोनों बेटे बाहर थे. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. आनन-फानन में परिजन व मोहल्लावासी घायल को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक जानसठ ब्लॉक में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात था.

जानें पूरा मामला
मामला जनपद मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला आनंदपुरी का है, जहां जानसठ ब्लॉक में ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) के पद पर तैनात सतेंद्र वर्मा पुत्र ईश्वर दयाल मंगलवार की शाम मोहल्ला आनंदपुरी गली नंबर-2 में अपने घर में अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर की साफ-सफाई कर रहे थे कि अचानक गोली चल गई. गोली लगते ही सत्येंद्र वर्मा जमीन पर गिर पड़े, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया.

इसके बाद मोहल्ले के लोग भी इकठ्ठा हो गए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और आनन-फानन में मोहल्लावासी सत्येंद्र वर्मा को लहूलुहान हालत में जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जैसे ही यह सूचना शहर में फैली, तो जिला चिकित्सालय में लोगों का तांता लग गया.

मृतक सतेन्द्र वर्मा कार्यालय खंड विकास अधिकारी जानसठ में ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) के पद पर तैनात थे. सत्येंद्र वर्मा की मौत के बाद थाना सिविल लाइन पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. मौके पर पहुंचे सीओ सिटी राजेश ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आनंदपुरी गली नंबर-2 में एक व्यक्ति को अपना लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ करते समय अचानक गोली लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई. उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मुजफ्फरनगर: जनपद के मोहल्ला आनंदपुरी में उस समय कोहराम मच गया, जब अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर की सफाई कर रहे एक ग्राम पंचायत अधिकारी की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के दौरान मृतक के दोनों बेटे बाहर थे. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. आनन-फानन में परिजन व मोहल्लावासी घायल को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक जानसठ ब्लॉक में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात था.

जानें पूरा मामला
मामला जनपद मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला आनंदपुरी का है, जहां जानसठ ब्लॉक में ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) के पद पर तैनात सतेंद्र वर्मा पुत्र ईश्वर दयाल मंगलवार की शाम मोहल्ला आनंदपुरी गली नंबर-2 में अपने घर में अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर की साफ-सफाई कर रहे थे कि अचानक गोली चल गई. गोली लगते ही सत्येंद्र वर्मा जमीन पर गिर पड़े, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया.

इसके बाद मोहल्ले के लोग भी इकठ्ठा हो गए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और आनन-फानन में मोहल्लावासी सत्येंद्र वर्मा को लहूलुहान हालत में जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जैसे ही यह सूचना शहर में फैली, तो जिला चिकित्सालय में लोगों का तांता लग गया.

मृतक सतेन्द्र वर्मा कार्यालय खंड विकास अधिकारी जानसठ में ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) के पद पर तैनात थे. सत्येंद्र वर्मा की मौत के बाद थाना सिविल लाइन पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. मौके पर पहुंचे सीओ सिटी राजेश ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आनंदपुरी गली नंबर-2 में एक व्यक्ति को अपना लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ करते समय अचानक गोली लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई. उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.