ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: आरक्षण से सवर्ण बिरादरी नाराज,  चुनाव के बहिष्कार का एलान - आरक्षण सूची में बदलाव

मुजफ्फरनगर में पंचायत चुनाव को लेकर जारी किए गए आरक्षण सूची का सवर्ण बिरादरी के लोग विरोध कर रहे हैं. सवर्ण बिरादरी के लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि आरक्षण सूची को नहीं बदला गया तो आगामी सभी चुनावों में सवर्ण समाज मतदान का बहिष्कार करेगा.

ग्राम पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची
ग्राम पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 1:38 PM IST

मुजफ्फरनगर: पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची को लेकर एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया है. आरक्षण सूची से नाराज सवर्ण बिरादरी के लोगों ने रविवार को एक पंचायत की, जिसमें पंचायती चुनाव का बहिष्कार करते हुए फरमान जारी किया गया की जो भी व्यक्ति पंचायत के फैसले के खिलाफ वोट देगा उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा. यह भी फरमान सुनाया गया कि अगर इस पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची को नहीं बदला गया तो आगामी सभी चुनाव में सवर्ण समाज मतदान का बहिष्कार करेगा.

पंचायत चुनाव के उम्मीदवार पद को एससी और ओबीसी आरक्षण सूची में करने से सवर्ण बिरादरी के लोग नाराज हैं, जिसको लेकर रोनी हरजीपुर गांव में पंचायत की गई. पंचायत में शामिल लोगों का कहना है, कि कुछ गांव ऐसे हैं, जिसमें पहले से ही ठाकुर बिरादरी या अन्य सवर्ण बिरादरी के मतदाताओं की संख्या ज्यादा है और यहां लंबे समय से जनरल सीट ही आरक्षण सूची में घोषित होती रही है. मगर इस बार एससी या ओबीसी में इन ग्राम प्रधान सीटों को शामिल कर सवर्ण समाज का अपमान किया गया है.

बताया जा रहा है कि चरथावल ब्लॉक से पिपालेहड़ा, नगला पिथौरा, भुजाहेड़ी, नसीरपुर, लखान, भमेला दूधली और रोनी हरजीपुर गांवो में सवर्ण समाज के लोग ज्यादा है. पंचायत में आरक्षण सूचि का विरोध कर सूची में बदलाव न करने पर चुनाव के बहिष्कार का फरमान सुनाया गया. जबकि अगर बात करे रोनी हरजीपुर गांव के एससी और ओबीसी लोगों की तो उनका साफ तौर पर कहना है की "आज तक इस गांव के एससी और ओबीसी समाज के लोग हमेशा से सवर्ण समाज के लोगो को वोट देकर चुनाव जिताते आ रहे है. तो अगर इस बार यह सीट एससी हो गई है तो सवर्ण समाज को क्या परेशानी है.

मुजफ्फरनगर: पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची को लेकर एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया है. आरक्षण सूची से नाराज सवर्ण बिरादरी के लोगों ने रविवार को एक पंचायत की, जिसमें पंचायती चुनाव का बहिष्कार करते हुए फरमान जारी किया गया की जो भी व्यक्ति पंचायत के फैसले के खिलाफ वोट देगा उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा. यह भी फरमान सुनाया गया कि अगर इस पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची को नहीं बदला गया तो आगामी सभी चुनाव में सवर्ण समाज मतदान का बहिष्कार करेगा.

पंचायत चुनाव के उम्मीदवार पद को एससी और ओबीसी आरक्षण सूची में करने से सवर्ण बिरादरी के लोग नाराज हैं, जिसको लेकर रोनी हरजीपुर गांव में पंचायत की गई. पंचायत में शामिल लोगों का कहना है, कि कुछ गांव ऐसे हैं, जिसमें पहले से ही ठाकुर बिरादरी या अन्य सवर्ण बिरादरी के मतदाताओं की संख्या ज्यादा है और यहां लंबे समय से जनरल सीट ही आरक्षण सूची में घोषित होती रही है. मगर इस बार एससी या ओबीसी में इन ग्राम प्रधान सीटों को शामिल कर सवर्ण समाज का अपमान किया गया है.

बताया जा रहा है कि चरथावल ब्लॉक से पिपालेहड़ा, नगला पिथौरा, भुजाहेड़ी, नसीरपुर, लखान, भमेला दूधली और रोनी हरजीपुर गांवो में सवर्ण समाज के लोग ज्यादा है. पंचायत में आरक्षण सूचि का विरोध कर सूची में बदलाव न करने पर चुनाव के बहिष्कार का फरमान सुनाया गया. जबकि अगर बात करे रोनी हरजीपुर गांव के एससी और ओबीसी लोगों की तो उनका साफ तौर पर कहना है की "आज तक इस गांव के एससी और ओबीसी समाज के लोग हमेशा से सवर्ण समाज के लोगो को वोट देकर चुनाव जिताते आ रहे है. तो अगर इस बार यह सीट एससी हो गई है तो सवर्ण समाज को क्या परेशानी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.