मुजफ्फरनगरः जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो महिलाओं ने आत्महत्या कर ली. दोनों मृतक महिलाओं के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. परिजनों थाने में तहरीर देकर ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.
कोल्ड ड्रिंक में जहरीला पदार्थ मिलाकर देने का आरोप
पहली घटना थाना ककरौली की है. भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम नंगला बुजुर्ग निवासी युसूफ पुत्र आबाद ने ककरौली थाने पर लिखित तहरीर देते हुए बताया है कि उसने अपनी बेटी शाइस्ता (28) की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व ग्राम व थाना ककरौली निवासी साजिद पुत्र अहसान के साथ की थी. यूसुफ का आरोप है कि ससुराल वाले शादी के बाद से ही अतिरिक्त दहेज के रूप में 2 लाख रुपये मांग रहे थे. दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वाले उसकी बेटी शाइस्ता का उत्पीड़न भी करते थे. आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने 2 जुलाई को शाइस्ता को कोल्ड ड्रिंक में जहरीला पदार्थ मिलाकर दे दिया. जिसके सेवन से उसकी हालत बिगड़ गई. शाइस्ता को प्रारंभिक इलाज के लिए मुजफ्फरनगर के हर्ष हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे इवान हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. यहां इलाज के दौरान 3 जुलाई को शाइस्ता की मौत हो गई है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पति साजिद, ससुर अहसान, सास रुखसाना, देवर मुदस्सिर व खुशनसीब के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
इसे भी पढ़ें-महिला ने गंगा में कूदकर दी जान, ससुरालीजनों पर लगा हत्या का आरोप
बर्सी खुर्द में महिला ने लगाई फांसी
दूसरी घटना मोहल्ला सिविल लाइन में घटित हुई. बुढाना क्षेत्र के बसी खुर्द निवासी रामकिशन की पत्नी सुमन उर्फ बबली ने फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई. सीओ विनय गौतम ने बताया कि मुजफ्फरनगर के मोहल्ला सिविल लाइन निवासी सुमन उर्फ बबली का विवाह कुछ वर्ष पूर्व हुआ था. शुरुआती जांच में पता चला है कि पति-पत्नी के कलह चल रहा था. उन्होंने बताया कि सुमन के मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए महिला के पति रामकिशन, सास ओमो व ससुर राजेन्द्र आदि के खिलाफ तहरीर दी है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.