मुजफ्फरनगर: बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने दो अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कार और भारी मात्रा में अवैध शराब भी बरामद की है. आरोपी हरियाणा से शराब लाकर उत्तर प्रदेश में सप्लाई करते थे.
जाने पूरा मामला
- बुढ़ाना कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिला है.
- मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया था.
- चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.
- पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कार और 20 पेटी अवैध शराब भी बरामद की है.
तस्कर हरियाणा से शराब लाकर मेरठ, मुजफ्फरनगर सहित कई जनपदों में सप्लाई करते थे. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही पुलिस जो शराब खरीदते हैं उनका पता लगाकर कड़ी कार्रवाई करेगी.
- नेपाल सिंह, एसपी देहात
यह भी पढ़ें- पुलिस मुठभेड़ में पांच शातिर गिरफ्तार, भारी मात्रा में मेथनॉल युक्त शराब बरामद