मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना मोड़ पर गुरुवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो स्कूली बसों के बीच हुई आमने-सामने भिड़ंत में 2 बच्चोंं की मौत हो गई है. दोनों भाई-बहन बताए जा रहे हैं. वहीं, कई स्कूली बच्चे घायल हुए हैं. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल बच्चों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया हैं.
बताया जा रहा है यह हादसा रविंद्र नाथ टैगोर स्कूल व जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल की बस के बीच हुआ था. इसमें कई बच्चे चोटिल हुए हैं. वहीं राहगीरों ने बच्चों को बस से निकाला और पुलिस को सूचना दी. अस्पताल में कई बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाली क्षेत्र बढ़ाना मोड़ पर कोहरे के चलते दो स्कूल बस आपस में टकरा गई. इस हादसे में 2 बच्चोंं की मौत हो गई है. दोनों भाई-बहन बताए जा रहे हैं. वहीं, 12 से अधिक बच्चे घायल हुए हैं, जबकि चार बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें एसडी ग्लोबल अस्पताल मेरठ रेफर किया गया है.
यह भी पढ़ें: उन्नाव में सड़क हादसे में एक की मौत, 8 लोग घायल
जानकारी के मुताबिक, सुबह-सुबह जीडी गोयनका स्कूल की बस बच्चों को लेकर लौट रही थी. वहीं, रविंद्र नाथ टैगोर स्कूल की बस बच्चों को लेने जा रही थी. बुढ़ाना मोड़ के नजदीक कोहरे और तेज गति के कारण दोनों बस आपस में टकरा गईं. इस हादसे में जीडी गोयनका की बस में सवार कई बच्चे घायल हुए. वहीं, राहगीर और आस-पास के खेतों में काम कर रहे किसान घटनास्थल पर पहुंचे और बच्चों को बचाने में जुट गए. वहीं लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
घायल बच्चों को पुलिस व स्थानीय नागरिकों द्वारा एंबुलेंस और निजी वाहनों में जिला अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं, एसएसपी अभिषेक यादव अस्पताल पहुंचे और हादसे की जानकारी ली.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप