मुजफ्फरनगर: शाहपुर क्षेत्र के गांव बसीकला में शादी समारोह के दौरान लड़की पक्ष के एक युवक से डीजे और अन्य किसी बात पर कहासुनी हो गई. इसके बाद समारोह में ताबड़तोड़ फायरिंग और पथराव शुरू हो गया. इस दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संभाला और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. साथ ही छह से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है.
शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव बसीकला में रविवार को एक शादी समारोह चल रहा था. इसी दौरान रात में लड़की पक्ष के एक युवक से विवाद हो गया. इसके बाद दोनों पक्षों में फायरिंग के साथ पथराव शुरू हो गया. इस दौरान फायरिंग में एक युवक गोली लगने से घायल हो गया. वहीं, पथराव में दूल्हे का चाचा भी घायल हो गया. सूचना पर उपनिरीक्षक पंकज कौशिक मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया. साथ ही घटना की सूचना थाना प्रभारी राधेश्याम यादव को दी.
यह भी पढ़ें: ललितपुर में पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार
शाहपुर पुलिस के अलावा आस-पास थानों की पुलिस भी गांव पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहींं, शादी समारोह में किसी ने फायरिंग करने वाले युवक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. फिलहाल पुलिस ने शादी समारोह में वर-वधू पक्ष सहित छह से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है.