मुजफ्फरनगर: जिले में सोमवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गए. घायल बदमाशों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुठभेड़ में सिपाही घायल
पुलिस के मुताबिक बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली से एक सिपाही, जिसका नाम प्रदीप बताया गया है, वह भी घायल हो गया. घायल सिपाही को भी इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात यह मुठभेड़ बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र में परासौली नहर पटरी पर हुई.
मुखबिर ने दी सूचना
दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश कार से आ रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया, जिसके बाद पुलिस को एक संदिग्ध कार में कुछ बदमाश दिखाई दिए. रोकने पर कार सवार बदमाश फायरिंग करते हुए भागने लगे.
एक बदमाश फरार
पुलिस ने पीछा कर जवाबी कार्रवाई की. पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाशों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित है. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से 1 कार, 2 तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर: तीन छात्र शामिल हुए मोदी की परीक्षा पर चर्चा में, स्कूल में दिखाया गया लाइव