मुजफ्फरनगर: चरथावल थाना क्षेत्र में अवैध रूप से गोकशी का काम चल रहा था. पुलिस ने सूचना मिलने पर छापेमारी की कार्रवाई की. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की और भागने का प्रयास करने लगे. इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी फरार हो गया.
क्या है मामला
- चरथावल थाना क्षेत्र के निरधना गांव में एक मकान के अंदर अवैध रूप से गोकशी का काम चल रहा था.
- सूचना मिलते ही पुलिस ने मकान पर छापेमारी की, इस दौरान गोतस्करों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी.
- पुलिस ने घेराबंदी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया.
- पुलिस के अनुसार मौके से फरार अन्य आरोपियों की भी जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी.