मुजफ्फरनगरः जिले के थाना खतौली क्षेत्र में कुलदीप उर्फ दीपक हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर आलाकत्ल बरामद कर लिया है.
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि बीती दस मार्च को पीड़िता बबीता पत्नि सुभाष निवासी गांव शाहपुर थाना खतौली ने थाने में तहरीर दी थी. इसमें अवगत कराया था कि उनका पुत्र कुलदीप उर्फ दीपक घर से गया था जो वापस नही आया. तहरीर के आधार पर खतौली थाना पुलिस द्वारा गुमशुदगी दर्ज करते हुए कुलदीप उर्फ दीपक की बरामदगी के लिए प्रयास में जुट गई.
दो दिन बाद 12 मार्च को गांव शाहपुर के बिटौडे में कुलदीप उर्फ दीपक का जला शव मिला था. उसकी शिनाख्त मां ने की थी. रविवार को पुलिस ने इस हत्याकांड के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. हत्यारोपियों की पहचान गुलाब व अभिषेक के रूप में हुई. इनके कब्जे से बाइक और आला कत्ल बरामद किया गया.
हत्यारोपी गुलाब ने बताया कि नौ मार्च की उसकी शादी थी. इसके लिए दीपक से ब्याज पर 25 हजार रुपए ब्याज पर लिए थे. इसके बाद दीपक बार-बार ब्याज देने के लिए दबाव बना रहा था. इससे वह काफी परेशान रहता था. दीपक ने उसे पैसे न लौटाने पर जान से मार देने की धमकी भी थी. इसके बाद उसने दोस्त अभिषेक के साथ दीपक की हत्या की साजिश रची. दस मार्च को उसे शादी की दावत देने के लिए बुलाया और मौका पाकर उसके सिर पर हथौड़े से वार कर दिए. साथ ही छुरे से गर्दन पर भी वार कर दिए. इससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद शव को बिठौड़े में छुपा दिया. सबूत मिटाने के लिए पेट्रोल डालकर बिटौड़े में आग लगा दी थी.
ये भी पढ़ेंः गुजरात से लाए जा रहे अतीक अहमद के लिए नैनी सेंट्रल जेल में चाक चौबंद की जा रही व्यवस्था, कोर्ट में कड़ी सुरक्षा की मांग