मुजफ्फरनगर: रक्षा बंधन को देखते हुए शनिवार व रविवार के लॉकडाउन को खोलने की मांग को लेकर व्यापारियों ने मुख्यमंत्री के नाम एडीएम फाइनेंस आलोक यादव को ज्ञापन दिया. ज्ञापन में व्यापारियों ने लॉक डाऊन में बकरीद और रक्षाबंधन त्योहारों के चलते पूरा बाजार खोलने की मांग की.
व्यापार मंडल के लोगों ने की मुलाकात
शनिवार और रविवार को सरकार की तरफ से टोटल लॉकडाउन लागू करने के आदेश के बाद अब त्योहारों के वक्त व्यापारियों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं. इन त्योहारों के पहले शनिवार रविवार पड़ने की वजह से इनकी बिक्री पर असर पड़ सकता है. ऐसे में व्यापारियों की मांग है कि त्योहारों को देखते हुए इस लॉकडाउन में छूट दी जाए. इसके लिए मुजफ्फरनगर डीएम कार्यालय पर जाकर व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपा. उनकी मांग है कि त्योहारों के सीजन में लोग मिठाई, बर्तन, कपड़ा समेत कई सामान खरीदते हैं. इससे व्यापारियों को त्योहारी सीजन में फायदा होता है. अगर लॉकडाउन इस शनिवार और रविवार को जारी रहा तो उन्हें बड़ा घाटा होगा. इसके मद्देनजर आने वाले शनिवार और रविवार को लॉकडाउन में छूट दी जाए.
कानपुर की तर्ज पर छूट देने की मांग
अखिल भारतीय व्यापार मंडल ने डीएम से मांग की कि कानपुर में मिली छूट की तर्ज पर उन्हें भी दुकान खोलने का मौका दिया जाना चाहिए. अखिल भारतीय व्यापार मंडल ने लॉकडाउन में छूट की मांग करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा.