मुजफ्फरनगर: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली के तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में 'परीक्षा पर चर्चा' के दौरान देशभर के करोड़ों छात्रों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने छात्रों के सवालों के जवाब दिये. इस कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर जिले से भी तीन स्टूडेंटस शामिल हुए. इस कार्यक्रम को शहर के स्कूलों में सोमवार को लाइव दिखाया गया.
प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले स्टूडेंटस के परिजन काफी खुश नजर आए. जिन स्कूलों से बच्चे चयनित किए गए थे उन स्कूलों में भी कार्यक्रम को लेकर स्टूडेंटस में काफी उत्साह देखने को मिला. सभी ने यह कार्यक्रम लाइव देखा.
इस कार्यक्रम में दिल्ली गए तीन स्टूडेंटस में केंद्रीय विद्यालय के छात्र पुनीत और मानसी वर्मा के अलावा शारदेन पब्लिक स्कूल की छात्रा ऋषिभा शामिल हुई. मुजफ्फरनगर से चयनित हुए छात्र-छात्राओं के परिवार के साथ-साथ कॉलेज प्रशासन भी बहुत खुश नजर आया. परिवार के लोगों ने अपने घर पर इस कार्यक्रम को देखा जबकि स्कूल में एलईडी स्क्रीन लगाकर स्टूडेंटस को यह कार्यक्रम दिखाया गया.
देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री है जो बच्चों से उनका दोस्त बनकर बात कर रहे हैं. ये एक अच्छी पहल है, बच्चों का मोटिवेशन होते रहना चाहिए.
-रश्मि वर्मा, छात्रा की मां