मुजफ्फरनगर: जनपद की नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की गुड मंडी में तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक व्यापारी की दुकान में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया. हथियारों के बल पर हुई लूट की इस घटना से हड़कंप मच गया. बदमाशों के जाने के बाद पुलिस को सूचना दी गई. लूट की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश में जुटी है.
क्या है पूरा मामला
- मामला जिले के गुड मंडी का है.
- नकाबपोश तीन बदमाश गुरूवार को किराना के थोक व्यापारी की फर्म में घुस गए.
- उस वक्त व्यापारी और उसका बेटा अपने काउंटर पर बैठकर कैश गिन रहा था.
- बदमाशों ने व्यापारी प्रवीण बंसल और उनके बेटे को तमंचों के बल पर धमकाया और गल्ले में रखे पैसे लूट लिए.
- व्यापारी का कहना है कि दुकान से 75 हजार से अधिक की लूट हुई.
- घटना की सूचना पुलिस को दी गई.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी करने के बाद बदमाशों की तलाश भी करायी लेकिन सफलता नहीं मिली.
- दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों द्वारा की गई लूट की घटना कैद हो गई.
इसे भी पढ़ें- हरदोई में वृद्धा को बंधक बनाकर बदमाशों ने की लाखों की लूटपाट, जांच में जुटी पुलिस
व्यापारी की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. सीसीटीवी में तीन नकाबपोश घटना को अंजाम देते दिखायी दे रहे हैं. फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है. जल्द ही उनका पता लगाकर घटना का खुलासा किया जाएगा.
-हरीश भदौरिया, सीओ मंडी