मुजफ्फरनगरः शाहपुर थाना क्षेत्र की हरसौली चौकी पर पुलिसकर्मियों द्वारा एक युवक को थर्ड डिग्री टॉर्चर का वीडियो सामने आया है. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दो मिनट 21 सेकेंड के वायरल वीडियो में पुलिस कर्मी युवक को लगातार 29 फट्टे मारे हैं. वीडियो उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद एसएसपी अभिषेक यादव ने सब इस्पेक्टर और सिपाई को सस्पेंड कर दिया है.
2ः21 मिनट के वीडियो में पुलिसकर्मी ने मारे 29 फट्टे
दरअसल, मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के हरसौली चौकी का है. जहां भाई-बहन के बीच हुए मामूली विवाद में एक युवक को चौकी पहुंचना उस समय भारी पड़ गया. जब शिकायत करने चौकी पर पहुंचे युवक को पुलिसकर्मियों ने कमरे में बंद कर उसे बेरहम तरीके से थर्ड डिग्री दिया. थर्ड डिग्री की वीडियो सोशल मीडिया पर एक महीना बाद वायरल हुआ.
सब इंस्पेक्टर और सिपाही को किया सस्पेंड
मामला एसएसपी अभिषेक यादव के संज्ञान में आने के बाद जांच कराकर सब इंस्पेक्टर और सिपाही को सस्पेंड कर दिया. वहीं मामले की जांच एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव को सौंप दी गई है. एसपी देहात की मानें तो भाई-बहन के विवाद में युवक की पुलिस कर्मी ने पिटाई की थी. इस मामले में जांच के दौरान सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार और सिपाही प्रशांत कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.