मुजफ्फरनगर: जनपद के चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम बलवाखेड़ी में रविवार की रात्रि बदमाशों ने बालाजी मंदिर के दरवाजे का ताला तोड़कर नकदी सहित हजारों रुपये चुराकर फरार हो गए. सुबह जब ग्रामीण पूजा के लिए आए तब जाकर इस घटना का खुलासा हुआ.
जिले के चरथावल थाना क्षेत्र के गांव बलवाखेड़ी में बदमाशों ने देर रात मंदिर में लूट की घटना को अंजाम दे डाला. लुटेरों ने बालाजी मंदिर में लगे हैण्डपम्प की हत्थी निकालकर मंदिर का ताला तोड़ दानपात्र का कुंडा तोड़ डाला. वहां रखी हजारों की नकदी चोरी कर ले गए.
वहीं मंदिर में लटका पीतल का घंटा सहित बैटरी व अन्य कीमती सामान भी चोरी कर ले गए. इससे पहले भी बदमाश अस्पताल का ताला तोड़कर बैटरी व इन्वर्टर चोरी कर ले गए थे. मंदिर में हुई चोरी की घटना से पूरे गांव में रोष फैल गया है.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरु कर दी है. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस रात्रि में गश्त नहीं करती है, जिस कारण चोरी की घटनाएं हो रही हैं. ग्रामीणों ने रात्रि में पुलिस गश्त की मांग करते हुए चोरी का खुलासा करने की मांग की है. पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.