मुजफ्फरनगर: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के वहलना में स्थित सुप्रसिद्ध जैन मंदिर से लाखों रूपये की कीमत की कुंजियां चुराने वाले युवक को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए इस चोर के पास से 3.5 लाख की कीमत की 2 कुंजियां बरामद हुई हैं. पुलिस हिरासत में इस चोर की पहचान जनपद गाजियाबाद के मनोज जैन पुत्र नंदकिशोर जैन निवासी शास्त्रीनगर थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद से हुई है.
जैन समाज का ही निकला चोर
जिले के दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना मंदिर से सोमवार को एक चोर ने सोने की कई कुंजी चोरी कर लीं. मंगलवार को मंदिर में पूजा-पाठ शुरू हुई तो कुंजी नहीं मिली. कुंजी न मिलने पर मंदिर के पदाधिकारियों ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. फुटेज में एक व्यक्ति कुंजी चोरी करता हुआ दिखाई दिया. मंदिर में चोरी की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंच गई. चोरी हुई कुंजी की कीमत 3 लाख रुपये बताई गई है. मंदिर कमेटी के महामंत्री राजकुमार जैन द्वारा चोरी की घटना की पुलिस को तहरीर दी गयी थी. सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ चोर लगभग आधा घंटा मंदिर में रहा. पहले उसने मंदिर की परिक्रमा की. इसके बाद वह पूजा-पाठ वाले कमरे में गया. पूजा-पाठ करने के बाद उसने कुंजी चोरी कर ली. पुलिस की जांच पड़ताल में बुधवार को पुलिस ने आरोपी चोर को चोरी हुई सोने की कुंजियों समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.