मुजफ्फरनगर: जिले में लॉकडाउन के दौरान घूमने वाले लोगों की 40 स्थानों पर मेडिकल टीम थर्मल स्क्रीनिंग करेगी. मेडिकल टीम के साथ पुलिस भी मौजूद रहेगी. थर्मल स्क्रीनिंग में तापमान अधिक आने पर व्यक्ति का मेडिकल चेकअप कराकर होम क्वारंटाइन कराया जाएगा.
एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि जनपद में जल्द ही बडे़ स्तर पर थर्मल स्क्रीनिंग का कार्य शुरू कराया जाएगा. बीमारी के लक्षण दिखाई देने पर व्यक्ति को होम क्वारंटाइन कराया जाएगा. इसके अलावा शहर की दालमंडी, सब्जी मंडी आदि स्थानों पर एक गेट से एंट्री कराई जाएगी. गेट पर मेडिकल टीम अन्दर जाने वाले व्यक्ति को थर्मल स्क्रीनिंग करके ही प्रवेश करने देगी. थर्मल स्क्रीनिंग में नार्मल न मिलने पर वाले व्यक्ति को एंट्री न देते हुए मेडिकल चेकअप कराया जाएगा.