ETV Bharat / state

लॉकडाउन नहीं पर सख्ती लॉकडाउन जैसी ही होगी

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी ने कहा है कि जिले में रविवार का लॉकडाउन लागू नहीं किया जाएगा लेकिन सख्ती में कोई कमी नहीं होगी. सभी लोग एहतियात बरतें.

मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 6:25 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 6:35 PM IST

मुजफ्फरनगरः जिलाधकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा है कि मुजफ्फरनगर में रविवार का लॉकडाउन लागू नहीं किया जाएगा. हालांकि लॉकडाऊन और त्योहारों के चलते जिला प्रशासन की ओर से फल और सब्जी के थोक व फुटकर मूल्य जारी कर दिए गए हैं. इन रेट से ज्यादा बिक्री करने व फल या सब्जियों की जमाखोरी करने कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिले में लॉकडाउन की तरह ही पूरी सख्ती बरती जाएगी.

मुजफ्फरनगर में सख्ती
रविवार को कोई लॉकडाऊन नहीं रहेगा कोरोना संक्रमण के संबंध में जिलाधिकारी की ओर से नई गाइडलाइन जारी की गई है. शनिवार को इसकी जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि शासन की ओर से, जो गाइडलाइन जिलों को भेजी गई है, उसमें स्पष्ट किया गया है कि जिन जनपदों में पंचायत चुनाव चल रहे हैं, वहां पर रविवार लॉकडाउन की आदेश लागू नहीं रहेगा. इसलिए मुजफ्फरनगर में भी रविवार का लॉकडाउन लागू नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जनपद में 19 अप्रैल को पंचायत चुनाव के चार पदों के लिए मतदान संपन्न कराया जाना है. उन्होंने बताया कि रविवार का लॉकडाउन नहीं होने के बावजूद भी प्रशासन अनावश्यक आवागमन की इजाजत नहीं देगा.

इसे भी पढ़ेंः प्रदेश में कोरोना के 1378 नए मरीज मिले, छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर का संकट गहराया

जिले में सब्जी और फलों के सरकारी रेट जारी, जमाखोरी पर होगी कड़ी कार्रवाई
नवरात्रों और माहे रमजान के एक साथ होने के कारण जिला प्रशासन की ओर से फलों व सब्जियों के रेट निर्धारित किए गए हैं. इससे अधिक रेट पर बेचने पर या उसकी जमाखोरी करने पर तत्काल प्रभाव से कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जिला प्रशासन की ओर से फल व सब्जी के थोक व फुटकर मूल्य जारी कर दिए गए हैं. इन रेट से ज्यादा बिक्री करने व फल या सब्जियों की जमाखोरी करने कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा की छापेमारी अभियान भी चलाया जाएगा.

मुजफ्फरनगरः जिलाधकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा है कि मुजफ्फरनगर में रविवार का लॉकडाउन लागू नहीं किया जाएगा. हालांकि लॉकडाऊन और त्योहारों के चलते जिला प्रशासन की ओर से फल और सब्जी के थोक व फुटकर मूल्य जारी कर दिए गए हैं. इन रेट से ज्यादा बिक्री करने व फल या सब्जियों की जमाखोरी करने कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिले में लॉकडाउन की तरह ही पूरी सख्ती बरती जाएगी.

मुजफ्फरनगर में सख्ती
रविवार को कोई लॉकडाऊन नहीं रहेगा कोरोना संक्रमण के संबंध में जिलाधिकारी की ओर से नई गाइडलाइन जारी की गई है. शनिवार को इसकी जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि शासन की ओर से, जो गाइडलाइन जिलों को भेजी गई है, उसमें स्पष्ट किया गया है कि जिन जनपदों में पंचायत चुनाव चल रहे हैं, वहां पर रविवार लॉकडाउन की आदेश लागू नहीं रहेगा. इसलिए मुजफ्फरनगर में भी रविवार का लॉकडाउन लागू नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जनपद में 19 अप्रैल को पंचायत चुनाव के चार पदों के लिए मतदान संपन्न कराया जाना है. उन्होंने बताया कि रविवार का लॉकडाउन नहीं होने के बावजूद भी प्रशासन अनावश्यक आवागमन की इजाजत नहीं देगा.

इसे भी पढ़ेंः प्रदेश में कोरोना के 1378 नए मरीज मिले, छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर का संकट गहराया

जिले में सब्जी और फलों के सरकारी रेट जारी, जमाखोरी पर होगी कड़ी कार्रवाई
नवरात्रों और माहे रमजान के एक साथ होने के कारण जिला प्रशासन की ओर से फलों व सब्जियों के रेट निर्धारित किए गए हैं. इससे अधिक रेट पर बेचने पर या उसकी जमाखोरी करने पर तत्काल प्रभाव से कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जिला प्रशासन की ओर से फल व सब्जी के थोक व फुटकर मूल्य जारी कर दिए गए हैं. इन रेट से ज्यादा बिक्री करने व फल या सब्जियों की जमाखोरी करने कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा की छापेमारी अभियान भी चलाया जाएगा.

Last Updated : Apr 17, 2021, 6:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.