मुजफ्फरनगरः जिलाधकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा है कि मुजफ्फरनगर में रविवार का लॉकडाउन लागू नहीं किया जाएगा. हालांकि लॉकडाऊन और त्योहारों के चलते जिला प्रशासन की ओर से फल और सब्जी के थोक व फुटकर मूल्य जारी कर दिए गए हैं. इन रेट से ज्यादा बिक्री करने व फल या सब्जियों की जमाखोरी करने कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिले में लॉकडाउन की तरह ही पूरी सख्ती बरती जाएगी.
इसे भी पढ़ेंः प्रदेश में कोरोना के 1378 नए मरीज मिले, छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर का संकट गहराया
जिले में सब्जी और फलों के सरकारी रेट जारी, जमाखोरी पर होगी कड़ी कार्रवाई
नवरात्रों और माहे रमजान के एक साथ होने के कारण जिला प्रशासन की ओर से फलों व सब्जियों के रेट निर्धारित किए गए हैं. इससे अधिक रेट पर बेचने पर या उसकी जमाखोरी करने पर तत्काल प्रभाव से कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जिला प्रशासन की ओर से फल व सब्जी के थोक व फुटकर मूल्य जारी कर दिए गए हैं. इन रेट से ज्यादा बिक्री करने व फल या सब्जियों की जमाखोरी करने कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा की छापेमारी अभियान भी चलाया जाएगा.