मुजफ्फरनगर: जनपद के शाहपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो पक्षों में कहासुनी के बाद पथराव हो गया. मामूली विवाद में दोनों पक्षों में पथराव और गोलिया चलीं. इसमें एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने 16 लोगों को गिरफ्तार किया.
मामला जनपद के शाहपुर थाना इलाके के बसी कला गांव का है. यहां के निवासी इकराम कुरैशी और सलीम कुरैशी के बीच कहासुनी पर मारपीट के बाद बवाल हो गया. मामूली कहासुनी में हुए विवाद में गोली लगने से एक व्यक्ति शहजाद घायल हो गया, जिसे घटना पर पहुंची पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया. साथ ही पुलिस ने घटनास्थल से दोनों पक्षों के 16 लोगों को गिरफ्तार किया. दोनों पक्षों में हुए इस खूनी संघर्ष की गांव के ही किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. घायल शहजाद के परिजन वसीम का कहना है कि चुनावी रंजिश के चलते दोनों पक्षों में खूनी विवाद हुआ है.
पढ़ें: रायबरेली के गोकना श्मशान घाट पर रेत में दफन मिले सैकड़ों शव