मुजफ्फरनगर: जिले के डीएम कार्यालय में स्थित एनआईसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से लाभार्थियों को चेक वितरित किए. राज्यमंत्री ने लाभार्थियों को चेक के साथ ओडीपी किट भी प्रदान कीं. साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
एनआईसी में आयोजित हुआ कार्यक्रम
डीएम कार्यालय के एनआईसी भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट के तहत सूक्ष्म प्लांट की ओर ओडीपी किट भी वितरित की गईं. जिले में औद्याोगिक केंद्र की तरफ से एनआईसी में राज्यमंत्री विजय कश्यप ने लाभार्थियों को 12,00,000 रुपये के चेक और ओडीपी किट वितरित कीं.
लाभार्थियों ने सरकार को दिया धन्यवाद
एनआईसी में राज्यमंत्री विजय कश्यप, सीडीओ आलोक यादव, एडीएम प्रशासन अमित कुमार और औधोगिक कमिश्नर परमहंस मौर्या समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. लाभार्थियों ने सरकार के अनुदान देने पर आभार प्रकट किया. अनुदान पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिले नजर आए और उन्होंने सरकार के दिए अनुदान की तारीफ की. साथ ही लाभार्थियों ने कहा कि हम इसका सही तरह से प्रयोग करेंगे और अपना व्यापार बढ़ाएंगे.