मुजफ्फरनगर:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपील पर स्थानीय बीजेपी विधायक और स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मंगलवार को नगर के मखियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने के बाद गोद लिया. इस दौरान मंत्री ने स्वास्थ्य अधिकारियों को सामुदायिक केंद्र की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए आदेश दिए.
सीएमओ को दिए व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश
स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने सभी जनप्रतिनिधियों से एक सीएचसी और पीएचसी को गोद लेने का निर्देश दिया है. जिसके क्रम में उन्होंने ग्राम मखियाली स्थित सीएचसी को गोद लिया है. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी को स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन, बेड, चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाने, आदि के लिए निर्देशित किया है.
यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री की अपील के बाद वरुण गांधी ने की घोषणा, गोद लेंगे अस्पताल
गर्भवती महिलाओं के इलाज में कोताही न बरतें
उन्होंने कहा कि सामुदियाक केंद्र पर गर्भवती महिलाओं के इलाज में कोई भी कोताही न बरतने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना काल में भी गर्भवती महिलाओं के इलाज के साथ ही बच्चों के नियमित टीकाकरण की व्यवस्था बरकरार रखने के भी निर्देश दिए हैं. सामुदायिक केंद्र के निरीक्षण के दौरान मंत्री के साथ सीएमओ डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार, एसीएमओ डॉक्टर एसके अग्रवाल, एसडीएम सदर दीपक कुमार, सीओ हिमांशु गौरव व सीएससी प्रभारी डॉक्टर महक सिंह मौजूद रहे.