ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर की डायल 112 सेवा की शुरुआत

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शनिवार को डायल 112 सेवा का शुभारंभ किया गया. एसएसपी ​अभिषेक यादव ने हरी झंडी दिखाकर 112 सेवा की गाड़ी को रवाना किया.

मुजफ्फरनगर में डायल 112 सेवा का शुभारंभ.
author img

By

Published : Oct 26, 2019, 5:52 PM IST

मुजफ्फरनगर: यूपी 100 डायल को 112 में बदल दिए जाने की योजना के तहत शनिवार को एसएसपी ​अभिषेक यादव ने हरी झंडी दिखाकर 112 सेवा की गाड़ी को रवाना किया. एसएसपी का कहना है कि यह सेवा 100 नंबर की तरह ही काम करेगी. इस नंबर से कुछ और सेवाओं को जोड़ा गया है.

मुजफ्फरनगर में डायल 112 सेवा का शुभारंभ.

यूपी 112 सेवा का शुभारंभ

  • यूपी 100 से यूपी 112 सेवा का शुभारंभ लखनऊ में मुख्यमंत्री ने किया है.
  • सभी जिलों में अब ये सेवा शुरू की गई है.
  • शनिवार को मुजफ्फनगर में भी 112 डायल सेवा का शुभारंभ कर दिया गया है.
  • अब आम आदमी को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.
  • पुलिस की डायल 100 नंबर सेवा अभी भी जारी है.
  • 112 नंबर इंटरनेशनल नंबर है.
  • भारत में 112 नंबर को इमरजेंसी नंबर के तहत डेवलप किया जा रहा है.
  • चाहे 100 नंबर डायल करें या 112 करें, पहले की तरह ही सहायता मिलेगी.
  • इस 112 नंबर से कुछ और सेवाओं को भी जोड़ा गया है.
  • पुलिस सहायता के अलावा फायर, महिला और मेडिकल आदि सहायता इस नंबर से जोड़ी गई है.
  • 112 नंबर को इंटीग्रेटिड रिस्पांस रिजल्ट के तहत इसे अपग्रेड किया गया है.

112 नंबर डायल करने पर पीड़ित व्यक्ति को तत्काल सहायता उपलब्ध होगी. जो स्टॉफ यूपी 100 डायल पर तैनात था, वही स्टॉफ 112 डायल पर तैनात होगा. इसमें किसी तरह का फेरबदल नहीं किया गया है. सबकुछ वही है, केवल इस नंबर को इमरजेंसी नंबर के तहत डवलप किया गया है. इसमें पुलिस सहायता के अलावा मेडिकल, फायर और महिला संबंधी सेवाओं को भी शामिल किया गया है.

-अभिषेक यादव, एसएसपी, मुजफ्फरनगर

इसे भी पढ़ें: सीएम योगी ने एकीकृत आपात सेवा 112 और 'सवेरा' कार्यक्रम का किया शुभारंभ

मुजफ्फरनगर: यूपी 100 डायल को 112 में बदल दिए जाने की योजना के तहत शनिवार को एसएसपी ​अभिषेक यादव ने हरी झंडी दिखाकर 112 सेवा की गाड़ी को रवाना किया. एसएसपी का कहना है कि यह सेवा 100 नंबर की तरह ही काम करेगी. इस नंबर से कुछ और सेवाओं को जोड़ा गया है.

मुजफ्फरनगर में डायल 112 सेवा का शुभारंभ.

यूपी 112 सेवा का शुभारंभ

  • यूपी 100 से यूपी 112 सेवा का शुभारंभ लखनऊ में मुख्यमंत्री ने किया है.
  • सभी जिलों में अब ये सेवा शुरू की गई है.
  • शनिवार को मुजफ्फनगर में भी 112 डायल सेवा का शुभारंभ कर दिया गया है.
  • अब आम आदमी को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.
  • पुलिस की डायल 100 नंबर सेवा अभी भी जारी है.
  • 112 नंबर इंटरनेशनल नंबर है.
  • भारत में 112 नंबर को इमरजेंसी नंबर के तहत डेवलप किया जा रहा है.
  • चाहे 100 नंबर डायल करें या 112 करें, पहले की तरह ही सहायता मिलेगी.
  • इस 112 नंबर से कुछ और सेवाओं को भी जोड़ा गया है.
  • पुलिस सहायता के अलावा फायर, महिला और मेडिकल आदि सहायता इस नंबर से जोड़ी गई है.
  • 112 नंबर को इंटीग्रेटिड रिस्पांस रिजल्ट के तहत इसे अपग्रेड किया गया है.

112 नंबर डायल करने पर पीड़ित व्यक्ति को तत्काल सहायता उपलब्ध होगी. जो स्टॉफ यूपी 100 डायल पर तैनात था, वही स्टॉफ 112 डायल पर तैनात होगा. इसमें किसी तरह का फेरबदल नहीं किया गया है. सबकुछ वही है, केवल इस नंबर को इमरजेंसी नंबर के तहत डवलप किया गया है. इसमें पुलिस सहायता के अलावा मेडिकल, फायर और महिला संबंधी सेवाओं को भी शामिल किया गया है.

-अभिषेक यादव, एसएसपी, मुजफ्फरनगर

इसे भी पढ़ें: सीएम योगी ने एकीकृत आपात सेवा 112 और 'सवेरा' कार्यक्रम का किया शुभारंभ

Intro:मुजफ्फरनगर: एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया 112 को रवाना
मुजफ्फरनगर। यूपी 100 डायल को 112 में बदल दिये जाने की योजना के तहत शनिवार को एसएसपी ​अभिषेक यादव ने हरी झंडी दिखाकर 112 सेवा की गाड़ी को मुजफ्फरनगर में रवाना किया। एसएसपी का कहना है कि यह सेवा 100 नंबर की तरह ही काम करेगी। इस नंबर से कुछ और सेवाओं को जोड़ा गया है।
Body:एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि यूपी 100 से यूपी 112 सेवा शुरू किये जाने का शुभारंभ लखनऊ में मुख्यमंत्री द्वारा शुभारंभ किया गया है। प्रदेश के सभी जिलों में अब ये सेवा शुरू की गई है। इसी के तहत आज मुजफ्फनगर में भी 112 डायल सेवा का शुभारंभ कर दिया गया है। एसएसपी का कहना है कि आम आदमी को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। अभी पुलिस की 100 नंबर सेवा जारी है। कोई भी ​व्यक्ति जरूरत पड़ने पर 100 नंबर भी डायल कर सकता है, उसे पहले की तरह ही सहायता मिलेगी। बताया कि 112 नंबर इंटरनेशनल नंबर है। भारत में 112 नंबर को इमरजेंसी नंबर के तहत डवलप किया जा रहा है। पब्लिक के लिए इसमें कोई बदलाव नहीं है, वह चाहे 100 नंबर डायल करे या 112 उसे पहले की तरह ही सहायता मिलेगी। इस 112 नंबर से कुछ और सेवाओं को जोड़ा गया है। पुलिस सहायता के अलावा फायर, महिला और मेडिकल आदि सहायता इस नंबर से जोड़ी गई है। 112 नंबर को इंटीग्रेटिड रिस्पांस रिजल्ट के तहत इसे अपग्रेड किया गया है।

Conclusion:एसएसपी अभिषेक यादव का कहना है कि 112 नंबर डायल करने पर पीड़ित व्यक्ति को तत्काल सहायता उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि जो स्टॉफ यूपी 100 डायल पर तैनात था वही स्टॉफ 112 डायल पर तैनात होगा। इसमें किसी तरह का फेरबदल नहीं किया गया है, सबकुछ वही है केवल इस नंबर को इमरजेंसी नंबर के तहत डवलप किया गया है, जिसमें पुलिस सहायता के अलावा मेडिकल, फायर और महिला संबंधी सेवाओं को भी शामिल किया गया है।

बाइट— अभिषेक यादव, एसएसपी, मुजफ्फरनगर

अजय चौहान
9897799794
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.