मुजफ्फरनगर : जिले के खुब्बापुर के एक स्कूल में शिक्षिका ने टेबल याद न करने पर एक बच्चे को दूसरे बच्चों से चांटे लगवाए थे. शनिवार को इस मामले में समझौता भी हो चुका है. इसके बावजूद सियासी दलों के नेता मामले को लेकर तरह-तरह की बयानबाजी कर रहे हैं.
श्रीकांत त्यागी भी पहुंचे गांव : शनिवार को राष्ट्रवादी जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीकांत त्यागी भी मुजफ्फरनगर के खुब्बापुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर की धरती को हिंदू-मुस्लिम का रणक्षेत्र फिर से नहीं बनने देंगे. सत्ताधारी और विपक्षी दल आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 2013 जैसी घटना दोहराने की रणनीति बना रहे हैं. यह सिर्फ खुब्बापुर में एक शिष्य और उसके गुरु के बीच का मामला है, लेकिन राजनीतिक दल अपने स्वार्थ में हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का बिगाड़ना चाहते हैं. त्यागी, भूमिहार समाज ऐसा हरगिज नहीं होने देगा.
चौकीदार की भूमिका निभाएंगे : समर्थकों के साथ श्रीकांत सबसे पहले पीड़ित बच्चे के घर पहुंचे. उन्होंने परिजनों से बात कर घटनाक्रम की जानकारी ली. समझाया कि इस मुद्दे को सांप्रदायिक रंग देने वालों को मुंह तोड़ जवाब दिया जाए और गांव और क्षेत्र का भाईचारा खराब न होने दिया जाए. राष्ट्रवादी जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीकांत त्यागी ने कहा कि वह और उनके लोग असली चौकीदार की भूमिका निभाएंगे. इस मामले को मुद्दा नहीं बनने देंगे. त्यागी-भूमिहार समाज हर सूरत में अमन कायम रखेगा. बच्चे भगवान का रूप होते हैं. उनके भविष्य को संवारने का काम गुरु करता है. गुरु-शिष्य परंपरा को आगे बढ़ते हुए यदि कहीं कुछ चूक हो जाए तो उसे सुधार लेना चाहिए.
यह भी पढ़ें : शिक्षिका ने समुदाय विशेष के बच्चे को टेबल याद नहीं करने पर दूसरे बच्चों से लगवाए चाटें, रिपोर्ट दर्ज
स्कूल में छात्र को दूसरे बच्चों से चांटे लगवाने का विवाद सुलझा, एक-दूसरे के गले मिले बच्चे