मुज़फ्फरनगर: जिले में बीते सोमवार को एसपी सिटी ने थाना चरथावल का औचक निरीक्षण किया. साथ ही निरीक्षण के दौरान सभी पुलिसकर्मियों, जनता के प्रति पुलिस का दायित्व एवं विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण के साथ-साथ कोविड 19 से स्वयं को सुरक्षित रखकर ड्यूटी करने जैसे दिशा-निर्देश दिए.
एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने बीते सोमवार को थाना चरथावल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई, मैस, बैरक, हवालात, शौचालय आदि को जांचा-परखा गया. साथ ही थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों और अपराध रजिस्टर का बारिकी से निरीक्षण करते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
उन्होंने थाना चरथावल पर कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु की गई सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया. साथ ही निर्देशित किया कि थाने पर आने वाले व्यक्तियों को स्कैनिंग के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जाए. एसपी सिटी ने पुलिसकर्मियों को कोविड-19 संक्रमण से स्वंय को सुरक्षित रखते हुए ड्यूटी करने हेतु आवश्यक बातें बताईं. उन्होंने पुलिसकर्मियों को जनता के प्रति अच्छा व्यवहार रखने एवं लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.