ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: दुकानें खुलते ही उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार

रविवार को जिले की विभिन्न बाजारों में दुकानें खोली गईं. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए जमकर खरीदारी की.

muzaffarnagar news
दुकानों पर ग्राहकों की उमड़ी भीड़
author img

By

Published : May 25, 2020, 7:10 AM IST

मुजफ्फरनगर: जिल में प्रशासन के आदेश पर सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक दुकानें खोलने की छूट दी गई है. रविवार को जिले की विभिन्न बाजारों में दुकानें खोली गईं. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए बाजारों में जमकर खरीदारी की. दुकानों पर लोगों की बेतरतीब भीड़ से कोरोना महामारी के फैलने का खतरा बढ़ गया है.

जिले में शेड्यूल बना कर दुकान खोले जाने के आदेश के बावजूद बाजारों में नियमों की अनदेखी कर कई दुकानें खोली जा रही हैं. कई ऐसे दुकानदारों को शहर कोतवाली पुलिस पकड़ भी चुकी है. लेकिन कठोर कार्रवाई ना होने के कारण ऐसे व्यापारियों की मनमानी अब भी जारी है. रविवार को बाजारों में खासी भीड़ रही. इस दौरान दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न के बराबर होता दिखाई दिया.

इसके अलावा प्रशासन ने दुकानदारों को फेस मास्क लगाने तथा सामग्री बेचने के दौरान हाथों को सैनिटाइज करने की हिदायत दी थी. लेकिन दुकानदार नियमों का पालन करते नजर नहीं आ हैं. वहीं कुछ दुकानों पर आने वाले ग्राहकों के हाथों को भी सैनिटाइज नहीं कराया जा रहा. शहर में नगर मजिस्ट्रेट तथा तहसीलों में एसडीएम को लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके बावजूद जिले में सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियम तोड़े जा रहे हैं.

मुजफ्फरनगर: जिल में प्रशासन के आदेश पर सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक दुकानें खोलने की छूट दी गई है. रविवार को जिले की विभिन्न बाजारों में दुकानें खोली गईं. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए बाजारों में जमकर खरीदारी की. दुकानों पर लोगों की बेतरतीब भीड़ से कोरोना महामारी के फैलने का खतरा बढ़ गया है.

जिले में शेड्यूल बना कर दुकान खोले जाने के आदेश के बावजूद बाजारों में नियमों की अनदेखी कर कई दुकानें खोली जा रही हैं. कई ऐसे दुकानदारों को शहर कोतवाली पुलिस पकड़ भी चुकी है. लेकिन कठोर कार्रवाई ना होने के कारण ऐसे व्यापारियों की मनमानी अब भी जारी है. रविवार को बाजारों में खासी भीड़ रही. इस दौरान दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न के बराबर होता दिखाई दिया.

इसके अलावा प्रशासन ने दुकानदारों को फेस मास्क लगाने तथा सामग्री बेचने के दौरान हाथों को सैनिटाइज करने की हिदायत दी थी. लेकिन दुकानदार नियमों का पालन करते नजर नहीं आ हैं. वहीं कुछ दुकानों पर आने वाले ग्राहकों के हाथों को भी सैनिटाइज नहीं कराया जा रहा. शहर में नगर मजिस्ट्रेट तथा तहसीलों में एसडीएम को लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके बावजूद जिले में सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियम तोड़े जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.