ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: सपा ने मुजफ्फरनगर में 28 प्रत्याशी किए घोषित, पिछड़े और दलितों को बड़ी भागेदारी

मुजफ्फरनगर की जिला पंयाचत की 28 सीटों के लिए सपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इस लिस्ट में सपा ने सोशल इंजीनियरिंग फर्मूले को अपनाते हुए, सवर्ण और मुस्लिम के साथ ही पिछड़ों और दलितों को बड़ी भागेदारी दी है.

सपा
सपा
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 8:54 AM IST

मुजफ्फरनगर: समाजवादी पार्टी ने जिला पंचायत चुनाव के लिए 28 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. प्रत्याशियों की इस लिस्ट में सपा ने सोशल इंजीनियरिंग फर्मूले को अपनाते हुए, सवर्ण और मुस्लिम के साथ ही पिछड़ों और दलितों को बड़ी भागेदारी दी है.

सपा ने 28 प्रत्याशी किए घोषित
सपा के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी और जिला महासचिव जिया चौधरी ने बताया कि वार्ड नंबर 1 से श्रीमती संयोगिता, वार्ड नंबर 2 से अब्दुल कद्दूस, वार्ड नंबर 3 से भीष्म सिंह गुर्जर, वार्ड नंबर 5 से आमिर सुहैल वार्ड नंबर 7 से समता पाल, वार्ड नंबर 8 से बेनजीर राणा, वार्ड नंबर 9 से श्रीमती अनीता वाल्मीकि, वार्ड नंबर 11 से दर्शन धनगर, वार्ड नंबर 13 से श्रीमती आसमा, वार्ड नंबर 16 से इमरोज बेग, वार्ड नंबर 17 से नरेश कुमार त्यागी, वार्ड नंबर 19 से राकेश वशिष्ठ, वार्ड नंबर 22 से श्रीमती बिल्किस, वार्ड नंबर 23 से श्रीमती शीला कश्यप, वार्ड नंबर 24 से श्रीमती पूजा देवी, वार्ड नंबर 26 से असलम खान, 27 से तनवीर चौधरी, 28 से श्रीमती बाला पाल, 29 से सुधीर शर्मा, 30 से सचिन कुमार, 31 से श्रीमती दीपा, 33 से शिव कुमार सैनी, 34 से बीते सिंह सैनी, 35 से राखी पत्नी राहुल पंवार, 36 से श्रीमती पूजा पाल, 37 से श्रीमती काजल वाल्मीकि, 38 से डॉक्टर राशिद अली और 40 से पूजा धनगर को को प्रत्याशी बनाया गया है.

जिले में दूसरे चरण में होगा मतदान
मुजफ्फरनगर में दूसरे चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा. आपको बता दें कि दूसरे चरण के नामांकन की तारीख 7 अप्रैल को है. नामांकन पत्रों की समीक्षा 9 अप्रैल को होगी तो वही 11 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं. जनपद में 19 अप्रैल को मतदान होगा और उसकी मतगणना अगले माह 2 मई से प्रारंभ होगी.

मुजफ्फरनगर: समाजवादी पार्टी ने जिला पंचायत चुनाव के लिए 28 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. प्रत्याशियों की इस लिस्ट में सपा ने सोशल इंजीनियरिंग फर्मूले को अपनाते हुए, सवर्ण और मुस्लिम के साथ ही पिछड़ों और दलितों को बड़ी भागेदारी दी है.

सपा ने 28 प्रत्याशी किए घोषित
सपा के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी और जिला महासचिव जिया चौधरी ने बताया कि वार्ड नंबर 1 से श्रीमती संयोगिता, वार्ड नंबर 2 से अब्दुल कद्दूस, वार्ड नंबर 3 से भीष्म सिंह गुर्जर, वार्ड नंबर 5 से आमिर सुहैल वार्ड नंबर 7 से समता पाल, वार्ड नंबर 8 से बेनजीर राणा, वार्ड नंबर 9 से श्रीमती अनीता वाल्मीकि, वार्ड नंबर 11 से दर्शन धनगर, वार्ड नंबर 13 से श्रीमती आसमा, वार्ड नंबर 16 से इमरोज बेग, वार्ड नंबर 17 से नरेश कुमार त्यागी, वार्ड नंबर 19 से राकेश वशिष्ठ, वार्ड नंबर 22 से श्रीमती बिल्किस, वार्ड नंबर 23 से श्रीमती शीला कश्यप, वार्ड नंबर 24 से श्रीमती पूजा देवी, वार्ड नंबर 26 से असलम खान, 27 से तनवीर चौधरी, 28 से श्रीमती बाला पाल, 29 से सुधीर शर्मा, 30 से सचिन कुमार, 31 से श्रीमती दीपा, 33 से शिव कुमार सैनी, 34 से बीते सिंह सैनी, 35 से राखी पत्नी राहुल पंवार, 36 से श्रीमती पूजा पाल, 37 से श्रीमती काजल वाल्मीकि, 38 से डॉक्टर राशिद अली और 40 से पूजा धनगर को को प्रत्याशी बनाया गया है.

जिले में दूसरे चरण में होगा मतदान
मुजफ्फरनगर में दूसरे चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा. आपको बता दें कि दूसरे चरण के नामांकन की तारीख 7 अप्रैल को है. नामांकन पत्रों की समीक्षा 9 अप्रैल को होगी तो वही 11 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं. जनपद में 19 अप्रैल को मतदान होगा और उसकी मतगणना अगले माह 2 मई से प्रारंभ होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.