मुजफ्फरनगर : खतौली थाना क्षेत्र के रतनपुरी में एक परिवार के छह सदस्य फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. सभी को गंभीर हालत में खतौली सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां एक युवती की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं घटना से परिवार में कोहराम मचा है.
क्या है घटना
- फूड पॉइजनिंग की यह घटना खतौली थाना क्षेत्र के रतनपुरी की है.
- फूड पॉइजनिंग से एक ही परिवार के छह सदस्य बीमार हो गए.
- परिवार के सदस्य रोहताश ने घटना की जानकारी दी.
- परिवार के सदस्य रोहतास ने बताया कि सोमवार की शाम को परिवार के छह सदस्यों ने खिचड़ी खाई थी.
- मंगलवार सुबह सभी ने दूध पी लिया, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी.
- सभी को गंभीर हालत में खतौली सीएचसी में भर्ती कराया गया है.
खतौली के रतनपुरी में एक ही परिवार के छह सदस्यों ने खिचड़ी खाई थी. दूसरे दिन सुबह सभी ने दूध पी लिया था, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी. सभी को खतौली सीएचसी में भर्ती कराया गया है. पांच लोगों की हालत में इलाज के बाद सुधार है, जबकि एक युवती की हालत खराब है. उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है. सभी का इलाज चल रहा है.
-अमित सिंह, एडीएम प्रशासन